RTE : शिक्षा का अधिकार अधर में, आखिर कब खुलेंगे आरटीई के दरवाजे...? अभिभावकों को इंतजार

आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर वंचित वर्ग के अभिभावकों में चिंता बढ़ती जा रही है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अंतर्गत गैर-अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News : शिक्षा का अधिकार (RTE)  सिर्फ एक कानून नहीं, हर बच्चे का सपना है - खासकर उन मासूमों का जो समाज के वंचित और कमजोर वर्ग से आते हैं। आरटीई (नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) उनके लिए उम्मीद की एक किरण बनकर आया था। 2009 में लागू इस अधिनियम ने गरीब अभिभावकों को ये भरोसा दिया कि उनका बच्चा भी अच्छे स्कूल में पढ़ सकेगा, बड़े सपने देख सकेगा।

लेकिन इस साल अब तक दाखिले की प्रक्रिया को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश सामने नहीं आए हैं, जिससे उन अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है, जिनकी दुनिया उनके बच्चों के भविष्य में सिमटी हुई है। वे रोज़ उम्मीद लेकर अख़बार पलटते हैं, सरकारी वेबसाइट देखते हैं कि शायद आज कोई सूचना मिले, कोई रास्ता खुले।

ये खबर भी पढ़ें : MP Education | शिक्षा विभाग के गले की फांस बना ये मसला , अब कलेक्टर्स को सौंपा ये काम ?

जल्द स्पष्ट किए जाएं दिशा-निर्देश

गैर-अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों में  25 प्रतिशत सीटें वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं - ये केवल एक आंकड़ा नहीं, हज़ारों परिवारों की उम्मीदों का सहारा है। लेकिन जब प्रक्रिया ही साफ नहीं हो, तो कैसे कोई भरोसा बनाए रखे? अब सवाल सिर्फ तारीखों का नहीं है, सवाल है उन नन्हीं आंखों में पल रहे सपनों का। सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि हर बच्चे को उसका हक़ और हर मां-बाप को सुकून मिल सके।

हर साल की तरह आरटीई के अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में ऑनलाइन लॉटरी के जरिए एडमिशन मार्च-अप्रैल माह में पूरे कर लिए जाते हैं। पिछले वर्ष तक की बात करें तो 8 अप्रैल तक दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिल चुका था।

The sootr
The sootr

अभिभावकों में असमंजस 

नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है और अप्रैल माह भी समाप्ति की ओर है, बावजूद इसके राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय या शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इससे न केवल अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, बल्कि हजारों बच्चों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : School Education | स्कूलों में प्रिंसिपल से चपरासी तक डेढ़ लाख पद खाली, प्रमोशन भी नहीं हो रहे !

अभिभावकों ने कहा - हमारी तैयारी पूरी 

इंदौर के कुछ अभिभावकों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा"हम हर साल की तरह इस बार भी समय पर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया कब शुरू होगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।" 

शिक्षा के अधिकार को लेकर सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए गए हैं, लेकिन समय पर प्र्रक्रिया न होने से योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही का खामियाज़ा उन हजारों वंचित परिवारों और उनके मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है, जो इस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा 7 वर्ष पार कर रहे हैं। यह देरी न केवल उनके भविष्य के साथ अन्याय है, बल्कि शिक्षा के मौलिक अधिकार के साथ एक गंभीर मज़ाक भी है।

ये खबर भी पढ़ें : सीएम राइज स्कूल में 5 किमी के दायरे के स्कूल के छात्रों का होगा प्रवेश, इस आदेश से RTE शिक्षा के अधिकार के नियम का उल्लंघन

निजी स्कूलों में एडमिशन कराने को मजबूर

एक ओर निजी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं के तुरंत बाद ही नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है, वहीं दूसरी ओर आरटीई के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया को लेकर शासन की उदासीनता ने पालकों के मन में भ्रम और संशय की स्थिति उत्पन्न कर दी है। पात्र होने के बावजूद, गरीब और वंचित वर्ग के कई अभिभावकों को निजी स्कूलों में महंगी फीस चुकाकर अपने बच्चों का दाखिला करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ऑनलाइन पोर्टल भी नहीं हुए अपडेट 

अभिभावकों ने कहा, संबंधित ऑनलाइन पोर्टल भी आज तक अपडेट नहीं किए गए है। यह अभी भी पुरानी स्थिति को ही दर्शा रहा है, जिससे अभिभावकों को न तो सटीक जानकारी मिल पा रही है और न ही वे समय रहते कोई निर्णय ले पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : RTE मापदंड पूरा नहीं करने वाले स्कूलों पर प्रशासन सख्त, यहां बंद होंगे MP बोर्ड के कई स्कूल

सरकार से मांग

इस संबंध में वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रतिनिधि - दिनकर राव अंभोरे, भीमराव वानखेड़े और प्रहलाद वाकोडे ने सरकार से मांग की है कि वह इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करे। इनका कहना है राज्य सरकार के पास सभी आवश्यक संसाधन और स्कूलों से संबंधित पूरा डेटा ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके बावजूद अब तक इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। न ही कोई सूचना या निर्देशात्मक पत्र जारी किया गया है।

शिक्षा के अधिकार mp education School Education उल्लंघन RTE निजी स्कूल MP
Advertisment