PM सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 20 रुपए में होता है 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस, जानें कैसे

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता बीमा कवर प्रदान करती है। मात्र 20 रुपए में वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख तक सुरक्षा मिलती है। जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) एक सस्ती दुर्घटना बीमा योजना है, जो दुर्घटना, मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

यह योजना बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है, जिनका एनुअल प्रीमियम केवल 20 रुपए है। ये योजना 1 जून से लेकर अगले साल 31 मई तक वैलिड होती है।

ये खबर भी पढ़ें...  देशभर के बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स के लिए स्वयंप्रभा योजना देती है एक बेहतरीन मंच

योजना के लाभ

  • मृत्यु या पूर्ण विकलांगता: दुर्घटना के कारण मृत्यु या दोनों आंखों की दृष्टि का पूर्ण और अपरिवर्तित नुकसान या दोनों हाथ या पैर का पूर्ण नुकसान होने पर 2 लाख रुपए का बीमा लाभ।
  • अधूरी विकलांगता: एक आंख की दृष्टि खोना या एक हाथ या पैर का उपयोग खोना होने पर 1 लाख रुपए का भुगतान।
  • सरल प्रीमियम: मात्र 20 रुपए प्रति वर्ष, जो बैंक खाते से ऑटो-डेबिट के जरिए कटेगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

  • 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच के बैंक खाताधारक।
  • वह व्यक्ति जिसके खाते में ऑटो-डेबिट सुविधा सक्रिय हो।
  • योजना के लिए वोलंटरी कंसेंट देना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना में घोटालेबाजी, फर्जी जियो टैगिंग से करोड़ों की हेराफेरी

आवेदन प्रक्रिया 

ऑफलाइन आवेदन

  • अपने बैंक शाखा में जाएं जहां आपका बचत खाता है।
  • पीएमएसबीवाई (PMSBY) आवेदन पत्र प्राप्त करें या ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र भरें और मांगे गए जरूरी डाक्यूमेंट्स बैंक को जमा करें।
  • सफल जमा पर आपको प्रमाणपत्र और स्वीकृति पर्ची (acceptance slip) मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन

  • अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करें।
  • बैंक के पोर्टल पर PMSBY विकल्प चुनें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ये खबर भी पढ़ें... MP सरकार की सुदामा प्री मैट्रिक योजना से बीपीएल छात्रों की पढ़ाई आसान होगी, जानें कैसे

प्रीमियम कटौती और बीमा लिमिट

  • प्रीमियम हर सदस्य इयरली 20 रुपए है, जो हर वर्ष 1 जून से पहले बैंक खाते से ऑटो-डेबिट किया जाता है। 
  • बीमा अवधि 1 जून से अगले साल 31 मई तक रहती है।

कब समाप्त होती है ये कवरेज

  • सदस्य की उम्र 70 वर्ष होने पर।
  • बैंक खाता बंद हो जाने पर।
  • खाते में पर्याप्त शेष राशि न होने पर।
  • एक सदस्य के कई खातों से प्रीमियम कटने पर अधिकतम कवर 2 लाख रुपए तक सीमित।

Contact Information

राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर: 1800-180-1111 / 1800-110-001
स्टेटवाइज टोल फ्री नंबर: राज्यवार टोल फ्री नंबर सूची

ये खबर भी पढ़ें...मध्य प्रदेश सरकार लाएगी सीएम केयर योजना, 10 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

एजुकेशन न्यूज | सरकारी योजनाएं | government schemes | insurance | accident insurance and life insurance on debit card

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एजुकेशन न्यूज सरकारी योजनाएं योजना government schemes insurance accident insurance and life insurance on debit card