/sootr/media/media_files/2026/01/24/sat-exam-2026-2026-01-24-13-32-40.jpg)
News in short
अब गूगल जेमिनी और प्रिंसटन रिव्यू के साथ आप SAT की फुल-लेंथ तैयारी बिल्कुल फ्री में घर बैठे कर सकते हैं।
जेमिनी AI न सिर्फ मॉक टेस्ट लेगा, बल्कि एक टीचर की तरह आपकी गलतियों का एनालिसिस में मदद भी करेगा।
12वीं के बाद अमेरिका, कनाडा और यूके जैसे 65+ देशों के टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए SAT स्कोर जरूरी है।
2026 में SAT पूरी तरह डिजिटल होगा जिसमें रीडिंग, राइटिंग और मैथ्स के सेक्शन को हल मिनटों में मिलेंगे।
अगस्त 2026 स्लॉट के लिए जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
News in detail
अगर आप भी USA, UK या कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो गूगल आपके लिए एक गेम चेंजर अपडेट लाया है। अब SAT (Scholastic Aptitude Test) की तैयारी के लिए महंगी कोचिंग की टेंशन खत्म होने जा रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि Gemini App और Princeton Review साथ मिलकर आपको फ्री मॉक टेस्ट की सुविधा दे रहे हैं।
ये Gemini AI टूल न सिर्फ टेस्ट लेगा, बल्कि आपकी गलतियों को सुधारने के लिए एक पर्सनल ट्यूटर की तरह गाइड भी करेगा। ये बिल्कुल फ्री है। विदेश जाने की अपनी तैयारी को स्मार्ट और आसान बनाने का यह सबसे बेस्ट मौका है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/sat-571992.jpg)
कैसे काम करेगा Gemini AI का ये नया फीचर
गूगल ने ऑफिशियली ये बताया है कि जेमिनी ऐप अब ऑन-डिमांड प्रैक्टिस एक्साम्स हेल्ड करेगा। जब आप टेस्ट देंगे, तो AI न सिर्फ आपके स्कोर बताएगा बल्कि आपकी गलतियों का एनालिसिस भी करेगा।
ये आपको समझाएगा कि किस सवाल का सही जवाब क्या था और क्यों था। इससे छात्रों को अपनी कमजोरी जानने और उसे सुधारने में काफी मदद मिलेगी। ये बिल्कुल वैसा है जैसे आपका कोई पर्सनल ट्यूटर आपको हर कदम पर गाइड कर रहा हो।
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/12/ai-model-1765627157-879305.webp)
लाखों छात्र हर साल देखते हैं विदेश जाने का सपना
आंकड़ों की मानें तो भारतीय छात्रों के बीच विदेश जाकर पढ़ने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। साल 2024 में करीब 1.37 लाख छात्र कनाडा और 98 हजार से ज्यादा छात्र ब्रिटेन पढ़ाई के लिए गए। वहीं, अमेरिका में यह संख्या 3.31 लाख से भी ज्यादा रही है।
SAT का स्कोर अमेरिका और कनाडा सहित दुनिया के 65 से अधिक देशों में मान्य होता है। ऐसे में फ्री मॉक टेस्ट की सुविधा उन छात्रों के लिए वरदान है जो महंगी कोचिंग अफोर्ड नहीं कर सकते।
Sootr Knowledge
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/6939584938062-job-skills-in-future-102347585-16x9-489479.jpg)
SAT क्या है
SAT (Scholastic Aptitude Test) एक इंटरनेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इसे अमेरिका, कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे करीब 65 देशों की यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए लिया जाता है।
अगर आप 12वीं के बाद विदेश में बैचलर डिग्री करना चाहते हैं, तो ये एग्जाम आपकी रीडिंग, राइटिंग और मैथ स्किल्स को चेक करता है। इसका आयोजन कॉलेज बोर्ड करता है।
अब ये पूरी तरह डिजिटल हो गया है। एक अच्छा SAT स्कोर आपको टॉप विदेशी कॉलेज में न सिर्फ एडमिशन दिलाता है, बल्कि स्कॉलरशिप पाने में भी मदद करता है।
Important Facts
/sootr/media/post_attachments/multimedia/2026_1image_12_32_280453711ai-400399.jpg)
SAT 2026 का एग्जाम पैटर्न
SAT की परीक्षा मुख्य रूप से दो बड़े हिस्सों में बंटी होती है, जिसमें आपकी काबिलियत जांची जाती है:
रीडिंग एंड राइटिंग (64 मिनट): इसमें 54 सवाल होते हैं। यहां वोकैबलरी, टेक्स्ट एनालिसिस, ग्रामर और पंक्चुएशन जैसे टॉपिक्स पर फोकस किया जाता है।
मैथेमेटिक्स (70 मिनट): इसमें 44 सवाल पूछे जाते हैं। इसमें अल्जेब्रा, एडवांस्ड मैथ और डेटा एनालिसिस जैसे विषय शामिल होते हैं।
ये पूरा पेपर डिजिटल मोड में होता है। हर सेक्शन को हल करने के लिए निश्चित समय दिया जाता है। जेमिनी AI के अलावा छात्र College Board Bluebook ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां 6 फुल-लेंथ प्रैक्टिस टेस्ट अवेलेबल हैं।
कोचिंग इंडस्ट्री में बड़ा इंटरवेंशन!!
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) January 23, 2026
Google अब परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के क्षेत्र में Gemini AI के माध्यम से प्रवेश कर रहा है।
इसकी शुरुआत Google अमेरिका के कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली SAT परीक्षा से कर रहा है। Google ने इस परीक्षा के लिए फुल-लेंथ प्रैक्टिस… pic.twitter.com/GXa0N6TUSj
2026 में कब होगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम
साल 2026 के लिए SAT (career opportunity) का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। परीक्षा का पहला स्लॉट अगस्त में प्रस्तावित है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरू हो जाएंगे।
आमतौर (career guidance) पर परीक्षा से पांच सप्ताह पहले फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होती है। इसके बाद सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। भारत में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इसके सेंटर बनाए जाते हैं।
SAT परीक्षा की तैयारी कैसे करें
Google में इन स्मार्ट स्टेप्स के साथ अपनी SAT की तैयारी को एकदम प्रो लेवल पर ले जा सकते हैं:
एग्जाम पैटर्न को समझें:
सबसे पहले SAT के सिलेबस और स्ट्रक्चर को जान लें। इसमें दो ही मेन सेक्शन होते हैं—रीडिंग एंड राइटिंग और मैथ्स। यह जानना जरूरी है कि अब यह पूरा पेपर पेन-पेपर के बजाय डिजिटल मोड में होता है।
ब्लूबुक (Bluebook) ऐप का यूज:
कॉलेज बोर्ड का अपना ऑफिशियल ऐप Bluebook डाउनलोड करें। इसमें आपको बिल्कुल असली एग्जाम जैसा माहौल मिलता है और आप फुल-लेंथ प्रैक्टिस टेस्ट देकर अपना लेवल चेक कर सकते हैं।
जेमिनी AI और फ्री रिसोर्सेज:
अब आप गूगल Gemini AI की मदद से भी फ्री में मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इसके अलावा Khan Academy एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहां SAT के लिए वीडियो लेक्चर्स और क्विज बिल्कुल फ्री में मिलते हैं।
डेली रीडिंग और मैथ्स की आदत:
रीडिंग सेक्शन के लिए इंग्लिश आर्टिकल्स और न्यूज पेपर्स पढ़ने की आदत डालें। मैथ्स के लिए 10वीं और 11वीं लेवल के Algebra और डेटा एनालिसिस (Career in AI) पर फोकस करें क्योंकि यही सवाल स्कोर बढ़ाते हैं।
मॉक टेस्ट का एनालिसिस:
हफ्ते में कम से कम एक मॉक टेस्ट जरूर दें। टेस्ट देने के बाद अपनी गलतियों को सुधारें। यह देखें कि कौन सा सेक्शन आपका टाइम ज्यादा ले रहा है, ताकि आप टाइम मैनेजमेंट सीख सकें।
टाइम मैनेजमेंट और रेगुलर प्रैक्टिस:
हफ्ते में कम से कम एक मॉक टेस्ट जरूर दें और उसे 2 घंटे 14 मिनट की टाइम लिमिट के अंदर खत्म करने की कोशिश करें। अपनी गलतियों को एक Mistake Log में लिखें ताकि आप उन्हें दोबारा न दोहराएं।
ये खबरें भी पढ़ें....
High Income Career: स्कूल ड्रॉपआउट को ये 5 हाई डिमांडिग जॉब्स देंगी शानदार और हाई-सैलरी वाली जिंदगी
2026 में FinTech Career में एक्सपर्ट्स की भारी डिमांड, टॉप संस्थानों से करें ये बेस्ट कोर्सेज
Career in Sports : खेलकूद या गेम्स में है इंट्रेस्ट, तो स्पोर्ट्स में बना सकते हैं करियर
डॉक्टर, वकील और प्रोफेशनल्स के लिए रास्ते, जानें Territorial Army Career
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us