/sootr/media/media_files/2025/09/23/sbi-scholarship-2025-platinum-jubilee-asha-2025-09-23-13-28-24.jpg)
National Scholarship:देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक शानदार पहल की है। अपनी 75वीं बर्थडे के मौके पर बैंक ने प्लैटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025-26 लॉन्च की है।
यह स्कीम उन स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा तोहफा है जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के तहत, आपको 15 हजार रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक की फाइनेंशियल हेल्प मिल सकती है।
कौन-कौन है एलिजिबल
SBI ने इस स्कॉलरशिप के लिए कुछ रूल्स बनाए हैं ताकि यह सिर्फ उन स्टूडेंट्स तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
इनकम लिमिट:
अगर आप स्कूल स्टूडेंट हैं, तो आपकी फैमिली की सालाना इनकम ₹3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कॉलेज और हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स के लिए यह लिमिट ₹6 लाख है।
रिजर्वेशन और छूट:
महिला स्टूडेंट्स के लिए 50% सीटें रिजर्व्ड हैं।
बाकी 50% सीटें SC/ST स्टूडेंट्स के लिए हैं।
SC/ST कैंडिडेट्स को मार्क्स में 10% की छूट भी मिलेगी, जिससे उनके लिए सेलेक्ट होना आसान हो जाएगा।
क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे
अप्लाई करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें:
पिछली क्लास की मार्कशीट
आधार कार्ड/पैन कार्ड
इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
करंट फीस की रसीद
बैंक अकाउंट डिटेल्स
एडमिशन सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो
- कास्ट सर्टिफिकेट (अगर आप SC/ST से हैं)
ये खबर भी पढ़ें...AICTE Fellowship 2025 स्टूडेंट्स को दे रहा 20 लाख रुपए तक की फेलोशिप, 15 अक्टूबर है लास्ट डेट
कैसे करें अप्लाई
SBI स्कॉलरशिप 2025 (SBI Scholarship 2025) के लिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है।
वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, sbiashascholarship.co.in की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
रजिस्टर करें: होमपेज पर "Apply Now" पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर या जीमेल अकाउंट यूज करके रजिस्टर करें।
फॉर्म भरें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
सबमिट करें: सभी जानकारी भरने के बाद, टर्म्स और कंडीशंस को एक्सेप्ट करके फॉर्म सबमिट कर दें।
लास्ट डेट
SBI स्कॉलरशिप 2025 (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2025 है। लास्ट मिनट की भीड़ से बचने के लिए टाइम से पहले ही अप्लाई कर दें।
ये खबर भी पढ़ें... Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
यह भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम स्कूल से लेकर PhD तक के स्टूडेंट्स को कवर करती है।
स्कूल:
क्लास 6 से 8: ₹15,000 तक
क्लास 9 से 12: ₹20,000 तक
डिप्लोमा: ₹30,000 तक
कॉलेज और प्रोफेशनल कोर्सेज:
UG/PG: ₹40,000 से ₹1,00,000 तक
IIT, IIM: ₹5 लाख तक
मेडिकल: ₹10 लाख तक
विदेश में पढ़ाई: PhD के लिए ₹20 लाख तक
SBI की यह पहल स्टूडेंट्स के सपनों को पंख देगी और देश के फ्यूचर को और भी ब्राइट बनाएगी। अगर आप एलिजिबल हैं, तो इस मौके को मिस न करें!
ये खबर भी पढ़ें...
टाटा ग्रुप ने लॉन्च की फ्री ऑनलाइन Tata Internship, अब घर बैठे सीखें इंडस्ट्री के स्किल्स
Microsoft Internship 2025 ग्रेजुएट्स को दे रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का मौका, करें अप्लाई