Aspire Leaders Program 2026 आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 21 जनवरी

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यह हार्वर्ड मॉड्यूल वाला 9 हफ्ते का फ्री ऑनलाइन कोर्स है। इसमें कम आय और फर्स्ट जनरेशन छात्र अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
aspire leaders program 2026 apply online
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Top Education News : एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 के आवेदन शुरू हो गए हैं। यह कार्यक्रम कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है, और आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। इस प्रोग्राम में 18 से 29 साल की आयु के छात्र आवेदन कर सकते हैं। यह विशेष रूप से सीमित आय वाले परिवारों या प्रथम-पीढ़ी के छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप में पार्टिसिपेंट्स कोपर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के मौके मिलते हैं। साथ ही, हार्वर्ड के अध्ययन मॉड्यूल और मास्टरक्लास (scholarship) में पढ़ाई कर सकते हैं। यह एक फुली फंडेड 9-हफ्ते  का ऑनलाइन कार्यक्रम है।

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम में ये कर सकते हैं आवेदन 

  • 18 से 29 साल के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

  • 'सीमित आय वाले परिवारों' या सभी 'प्रथम-पीढ़ी' के छात्र आवेदन कर सकते है ।

  • किसी कॉलेज प्रोग्राम में नॉमिनेटेड हैं या फिर पूरा कर चुके हैं, वे एप्लाई कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें...नेशन बिल्डिंग का हिस्सा बनें, Gandhi Fellowship 2026 में करें अप्लाई 

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम के फायदे

  • आप अपने दिमाग को तेज़ी से सोचने और समस्याओं को हल करने के तरीके सीखेंगे।

  • आप प्रभावी ढंग से संवाद करेंगे और दूसरों के साथ मिलकर काम करना सीखेंगे।

  • आप मुश्किल हालात में सही और नैतिक निर्णय लेना सीखेंगे।

  • आप लोगों की भावनाओं को समझेंगे और सही दिशा में नेतृत्व करना सीखेंगे।

  • आप दुनिया भर के समान विचारधारा वाले छात्रों से जुड़ने का अवसर पाएंगे।

  • यह कार्यक्रम आपको अपने रिज़्यूमे और पेशेवर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए जरूरी कौशल सिखाएगा।

  • आपको हार्वर्ड की करियर-तैयारी सामग्री का मुफ्त एक्सेस मिलेगा, जिससे आपका विकास होगा।

  • हार्वर्ड और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसरों द्वारा लाइव कक्षाएं होंगी, जिनसे आपको गहरा ज्ञान मिलेगा।

  • दोनों मॉड्यूल सफलतापूर्वक खत्म करने पर आपको हार्वर्ड से प्रमाणपत्र मिलेगा।

  • आप 1 लाख रुपए तक की सीड फंडिंग और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...STEM Scholars 2026 में पढ़ाई के साथ मेंटरशिप का मौका, 11 जनवरी है लास्ट डेट

कैसे करें एप्लाई ?

 उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.aspireleaders पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अनुभव भरें।

आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही और पूर्ण होनी चाहिए, ताकि कोई भी दस्तावेज़ छोड़ा न जाए।

आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, इसलिए समय पर आवेदन करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें...विदेश में करनी है पढ़ाई, तो अभी National Overseas Scholarship Scheme में करें आवेदन

एस्पायर इंस्टीट्यूट के बारे में

एस्पायर इंस्टीट्यूट, एक इंडिपेंडेंट नॉन-प्रॉफिट संगठन है, इसे 2017 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मित्तल दक्षिण एशिया संस्थान के तहत भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप कार्यक्रम के रूप में शुरू किया। इस प्रोगराम को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के दो प्रोफेसरों, डॉ तरुण खन्ना और डॉ करीम लखानी द्वारा शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें...SC ST OBC Scholarship 2026 से अब पैसों की कमी से नहीं रुकेगी छात्रों की पढ़ाई

scholarship स्कॉलरशिप Education news top education news भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
Advertisment