/sootr/media/media_files/2026/01/09/stem-scholars-program-2026-2026-01-09-12-53-31.jpg)
अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस के स्टूडेंट हैं और पैसों की कमी से पढ़ाई नहीं कर पा रहे तो ये खबर आपके लिए है। नैसकॉम फाउंडेशन और ऑप्टम ने मिलकर STEM Scholars Program 2026 की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य उन होनहार छात्रों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को न केवल फाइनेंसियल असिस्टेंस मिलेगी। बल्कि उन्हें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा। 11 जनवरी 2026 तक आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। इस स्कॉलरशिप में एप्लिकेंट इंजीनियरिंग (B.E./B.Tech) के तीसरे या चौथे साल में होने चाहिए।
फार्मेसी और लाइफ साइंसेज के छात्र होने चाहिए। अगर आप 5 साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में हैं, तो आप चौथे या पांचवें साल में होने चाहिए। छात्र की फैमिली इनकम एनुअली 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 12वीं में कम से कम 65% अंक होने जरूरी हैं।
जरूरी डाक्यूमेंट्स
मार्कशीट्स: आपको अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के साथ-साथ पिछले साल (Academic Year 2024–25) की मार्कशीट भी लगानी होगी।
आइडेंटिटी प्रूफ: आधार कार्ड की फोटो (आगे और पीछे दोनों तरफ की) अपलोड करना जरूरी है।
आय प्रमाण पत्र (Income Proof): माता-पिता का लेटेस्ट आय प्रमाण पत्र।
कॉलेज फीस रसीद: साल 2025–26 की लेटेस्ट कॉलेज फीस रसीद और आपके कॉलेज का पूरा फीस स्ट्रक्चर।
बैंक डिटेल्स: स्कॉलरशिप का पैसा पाने के लिए अपनी बैंक पासबुक की फोटो या कैंसिल्ड चेक तैयार रखें।
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो): अगर आप SC, ST या OBC कैटेगरी से हैं, तो उसका प्रमाण पत्र दें।
स्पेशल सर्टिफिकेट: यदि आप दिव्यांग (PwD), अनाथ (Orphan) या ट्रांसजेंडर हैं तो संबंधित सर्टिफिकेट जरूर लगाएं।
पासपोर्ट साइज फोटो: अपनी एक साफ और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
ये खबर भी पढ़ें... साइंटिस्ट बनने का सपना होगा सच, DRDO Internship 2026 में करें अप्लाई
स्कॉलरशिप से मिलने वाले फायदे
30 हजार रुपए की कैश मदद:
चुने गए हर छात्र को 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप राशि (National Scholarship) सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी। इसका यूज आप अपनी कॉलेज फीस भरने या पढ़ाई के खर्चे के लिए कर सकते हैं।
किताबों और पढ़ाई का खर्चा:
ये पैसा आपकी महंगी किताबों, स्टडी मटेरियल और अन्य एकेडमिक जरूरतों को पूरा करने में बड़ी राहत देगा।
इंडस्ट्री मेंटरशिप:
केवल पैसा ही नहीं, बल्कि आपको बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स से गाइडेंस भी मिलेगी। वे आपको बताएंगे कि कॉर्पोरेट दुनिया में करियर कैसे बनाना है।
इंटर्नशिप के सुनहरे अवसर:
टॉप छात्रों (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप) को अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इससे आपके रिज्यूमे की वैल्यू बढ़ेगी और जॉब मिलने में आसानी होगी।
प्रोफेशनल ग्रोथ:
ट्रेनिंग और वर्कशॉप्स (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) के जरिए आपकी स्किल्स को निखारा जाएगा, जिससे आप भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हो सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, करना होगा PM Internship Yojna में आवेदन
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक करें।
अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर नया अकाउंट क्रिएट करें।
फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे घर का पता और माता-पिता की इनकम सावधानी से भरें।
अपने स्कूल, कॉलेज और 10वीं-12वीं के मार्क्स की सही जानकारी दर्ज करें।
अपनी मार्कशीट, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ और कॉलेज फीस रसीद की साफ फोटो अपलोड करें।
सबमिट बटन दबाने से पहले एक बार पूरी जानकारी दोबारा चेक कर लें ताकि कोई गलती न हो।
आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है।
ये खबर भी पढ़ें...Google Internship 2026 में स्टाइपेंड और फ्री सर्टिफिकेट का मौका, करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us