/sootr/media/media_files/2026/01/05/drdo-internship-2026-2026-01-05-12-12-35.jpg)
DRDO Paid Internship 2026 इंजीनियरिंग और साइंस स्टूडेंट्स के लिए एक अपॉर्चुनिटी है। ये इंटर्नशिप उन छात्रों के लिए है जो भविष्य में डिफेंस टेक्नोलॉजी में नाम कमाना चाहते हैं। ये प्रोग्राम आपको देश के टॉप वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मौका देता है।
आप एयरोस्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सिक्योरिटी जैसे मॉडर्न टॉपिक्स पर काम करेंगे। इसमें आपको AI, रडार और एयरोस्पेस जैसे हाई-टेक फील्ड्स में टॉप वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मौका देती है। DRDO Internship 2026 आल ओवर इंडिया में 50 से ज्यादा लैब में अवेलेबल कराई जाएगी।
DRDO Internship में कौन कर सकता है आवेदन
Engineering Students: अगर आप अभी B.E. या B.Tech कर रहे हैं, तो आप इस इंटर्नशिप के लिए पूरी तरह एलिजिबल हैं।
Post-Graduate Students: वे छात्र जो M.Sc. या M.Tech कोर्स कर रहे हैं, वे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
नो GATE स्कोर रिक्वायर्ड: सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी भी GATE स्कोर की जरूरत नहीं है।
स्पेशल प्रेफरेंस: अगर आपने पहले कभी डिफेंस सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स या रिसर्च पेपर्स लिखे हैं, तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी।
डाइवर्सिटी पर जोर: DRDO महिलाओं और रिजर्व्ड कैटेगरी के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कट-ऑफ में विशेष छूट भी देता है।
रिलेटेड स्ट्रीम: आपका बैकग्राउंड एरोस्पेस, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित साइंस स्ट्रीम में होना चाहिए।
DRDO Internship 2026 के शानदार बेनेफिट्स
आकर्षक स्टाइपेंड (Monthly Stipend):
इस पेड इंटर्नशिप के तहत चयनित छात्रों को 30 हजार रुपए प्रति माह तक का शानदार स्टाइपेंड मिल सकता है।
लैब-बेस्ड अमाउंट:
स्टाइपेंड की राशि अलग-अलग लैब्स के नियमों पर निर्भर करती है (कुछ जगहों पर ये 5 हजार रुपए प्रति माह से शुरू होती है)।
फ्री सर्टिफिकेट:
इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर आपको DRDO का ऑफिशियल सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी डिफेंस सेक्टर में बहुत वैल्यू है।
करियर बूस्टर:
ये सर्टिफिकेट HAL, ISRO और BEL जैसी बड़ी कंपनियों और PSUs में नौकरी पाने के लिए आपका प्रोफाइल बहुत मजबूत कर देगा।
रहने का खर्च:
स्टाइपेंड इतनी सफिशिएंट है कि आप दिल्ली या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अपना रहने और खाने का खर्च आसानी से निकाल सकते हैं।
साइंटिस्ट्स के साथ काम:
आपको भारत के टॉप डिफेंस साइंटिस्ट्स के साथ रियल प्रोजेक्ट्स (मिसाइल और एयरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी) पर काम करने का प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा।
नेटवर्किंग:
यहां काम करने से आपको डिफेंस इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ने और फ्यूचर करियर के लिए गाइडेंस पाने का मौका मिलता है।
कैसे होगा सिलेक्शन
मेरिट-बेस्ड शॉर्टलिस्टिंग:
आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन और एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर सबसे पहले Applications की छंटनी की जाएगी।
इंटरव्यू राउंड:
शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को टेक्निकल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यहां आपकी सब्जेक्ट नॉलेज और प्रोजेक्ट्स में रुचि को परखा जाता है।
संस्थान की सिफारिश (Bonafide):
आवेदन पत्र के साथ आपके कॉलेज/संस्थान की ऑफिसियल रिकमेन्डेशन होना जरूरी है।
समय सीमा (Deadline):
विज्ञापन जारी होने के मात्र 15 दिनों के भीतर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, इसलिए देरी न करें।
सटीक जानकारी:
फॉर्म भरते समय सावधानी रखें क्योंकि अधूरी जानकारी या गलत डेटा होने पर आपका आवेदन तुरंत रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
फाइनल सिलेक्शन:
इंटरव्यू और लैब की जरूरतों के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित छात्रों को जॉइनिंग के लिए सूचित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... UNICEF Internship 2026 में छात्रों को मिलेगा बड़ा स्टाइपेंड, करें आवेदन
रिसर्च और लर्निंग का शानदार मौका
प्राइम लोकेशन:
लैब दिल्ली के तिमारपुर (लखनऊ रोड) में स्थित है, जो अपनी एडवांस रिसर्च के लिए पूरे भारत में मशहूर है।
एडवांस टेक्नोलॉजी:
यहां आपको सेमीकंडक्टर, नैनो-इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार एल्गोरिदम जैसी फ्यूचरिस्टिक तकनीकों पर प्रैक्टिकल काम करने को मिलेगा।
तेजस टीम के साथ काम:
सबसे रोमांचक बात यह है कि आपको उन वैज्ञानिकों के साथ नेटवर्किंग और सीखने का मौका मिलेगा, जिन्होंने तेजस फाइटर जेट जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
इंटर्नशिप ड्यूरेशन:
DRDO Research Center मेंइंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि आमतौर पर 4 से 6 महीने की होती है, जो आपको किसी भी प्रोजेक्ट को गहराई से समझने का पर्याप्त समय देती है।
वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर:
SSPL में (इंटर्नशिप स्कीम) काम करते हुए आप हाई-टेक लैब्स और लेटेस्ट रिसर्च इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल करना सीखेंगे।
फुल-टाइम लर्निंग:
DRDO Recruitment एक फुल-टाइम इंटर्नशिप है। यहां आप थ्योरी के बजाय सीधे रियल-वर्ल्ड डिफेंस प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...अटल पेंशन योजना, न नौकरी न गरीबी रेखा की शर्त, बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी पेंशन
ये खबर भी पढ़ें...नेशन बिल्डिंग का हिस्सा बनें, Gandhi Fellowship 2026 में करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us