Numerix Women Scholarship में महिलाओं को पढ़ाई के लिए मिलती है 17 लाख तक की स्कॉलरशिप

Numerix Women In Finance Scholarship 2025 मास्टर्स और पीएचडी कर रही महिलाओं को वित्त क्षेत्र में 17 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देती है। यह स्कॉलरशिप प्रतिभाशाली महिलाओं के करियर को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर है।

author-image
Manya Jain
New Update
Numerix Women Scholarship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज के समय में वित्त (Finance) के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। इस दिशा में Numerix LLC ने “Numerix Women In Finance Scholarship 2025” शुरू की है, जो मास्टर्स और पीएचडी (Masters & PhD) की पढ़ाई कर रही महिला विद्यार्थियों को वित्त क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विशेष अवसर प्रदान करती है।

इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 17 लाख रुपए (लगभग $20,000) तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना प्रतिभाशाली महिलाओं को अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

🎓 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आवेदक महिला होनी चाहिए और किसी भी देश की नागरिकता रखती हो।
  • वह वित्त के मास्टर्स या पीएचडी कोर्स में फुल-टाइम रूप से नामांकित हो।
  • पोस्ट-ग्रेजुएट वित्तीय अध्ययन की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2026 के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कुल मिलाकर 10 वर्षों से कम कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • वित्त क्षेत्र में विशेष रूप से 5 वर्षों से कम कार्य अनुभव हो।

ये भी पढ़ें... Sage IT Scholarship भारतीय छात्रों को दे रहा 50 हजार की स्कॉलरशिप जीतने का मौका

💰 फायदे

इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में $20,000 (लगभग 17 लाख रुपए ) तक राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि उनकी शिक्षा के विभिन्न खर्चों में सहायता करेगी, जिससे वे अपने वित्तीय अध्ययन पर बेहतर फोकस कर सकें।

ये भी पढ़ें...ASBS India Scholarship भारतीय छात्रों को देता है फीस में 10 लाख तक की छूट, 26 मई तक करें आवेदन

📄 आवश्यक डॉक्यूमेंट 

आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों को तैयार रखना आवश्यक है:

  • दो सिफारिशी पत्र (Letters of Recommendation)

  • जिस कोर्स के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसका आधिकारिक प्रवेश पत्र (Programme Acceptance Letter)

  • आधिकारिक ट्रांसक्रिप्ट्स (Academic Transcripts)

  • रिसर्च पेपर (Research Paper)

ये भी पढ़ें...विदेशों में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों को VAIBHAV Fellowship से मिलता है 4 लाख का स्टाइपेंड

 

🖥️ आवेदन प्रक्रिया

  • “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।

  • “Register” करें और आवश्यक जानकारी भरें। यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो Gmail, मोबाइल नंबर या ईमेल ID से लॉगिन करें।

  • पेज के नीचे जाकर “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।

  • फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और “Sign Up” पर क्लिक करें।

  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और “Submit” बटन दबाएं।

Apply online link

Original website

Integrated Scholarship Scheme | छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप | भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप | Education news | top education news

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

scholarship Integrated Scholarship Scheme स्कॉलरशिप छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप Education news top education news