/sootr/media/media_files/2025/05/11/JEN4VKZIkPk0D918SmgO.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG का यह एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। आज हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण निर्देश और परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां देंगे।
💻कैसे डाउनलोड करेंएडमिट कार्ड ?
CUET UG एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
-
सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
-
"CUET UG 2025 Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें।
-
"Submit" बटन पर क्लिक करें।
-
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें...जरूरी खबर: CA परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित, ICAI ने जारी किया शेड्यूल
⚠️ ध्यान से चेक करें ये चीजें
-
एडमिट कार्ड में नाम, फोटो, परीक्षा तिथि, केंद्र का पता और अन्य जानकारी चेक कर लें।
-
अगर कोई गलती मिलती है, तो तुरंत NTA हेल्पलाइन (0120-6895200) पर संपर्क करें।
🔹 एडमिट कार्ड में दी जानकारी
CUET UG एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियाँ शामिल होती हैं।
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- परीक्षा तिथि और समय
- परीक्षा केंद्र का पूरा पता
- विषय कोड और शिफ्ट
- निर्देश और गाइडलाइन्स
ये भी पढ़ें...Google Free AI Course : AI में करियर बनाने के लिए गूगल दे रहा मौका, फ्री में करें ये कोर्स
📝 परीक्षा पैटर्न और तारीखें
📅 परीक्षा तिथि: मई-जून 2025 (अलग-अलग शिफ्ट्स में)
⏳ परीक्षा अवधि: 60 मिनट (प्रत्येक पेपर के लिए)
📝 कुल विषय: 37 (उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं)
परीक्षा पैटर्न:
-
सेक्शन 1A & 1B: भाषा (13 भाषाओं में से चुनाव)
-
सेक्शन 2: डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स
-
सेक्शन 3: जनरल टेस्ट (GK, करंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजनिंग)
🔹 एडमिट कार्ड के साथ ये हैं जरूरी?
- फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो (एडमिट कार्ड पर लगी फोटो जैसी)
- पेन/पेंसिल और अन्य जरूरी सामान
❌ मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना मना है।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान के लिए काल बना ड्रोन इंजीनियर का करियर, बदल सकता है आपकी भी किस्मत
🔹 इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है, तो निम्नलिखित तरीके आजमाएँ:
-
इंटरनेट कनेक्शन चेक करें।
-
ब्राउज़र कैश और कुकीज क्लियर करें।
-
NTA की हेल्पलाइन (0120-6895200) या ईमेल (cuet-ug@nta.ac.in) पर संपर्क करें।
📌 ऑफिशियल वेबसाइट: https://cuet.nta.nic.in
📞 हेल्पलाइन: 0120-6895200
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
CUET UG EXAM | top education news | Education news | Education News Update | एजुकेशन न्यूज | एनटीए | एनटीए भर्ती परीक्षा