प्रदेश के कई कॉलेजों में एडमिशन को लेकर चल रही काउंसलिंग में अब तक यूजी में लगभग 1.16 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी के साथ पहले राउंड के लिए सीटों का अलॉटमेंट 25 मई को होने वाला है। यूजी में 1.48 लाख विद्यार्थियों ने कॉलेजों के लिए विकल्प भी दिया है। एनसीटीई ( National Council for Teacher Education ) के कोर्सेस की सेकंड काउंसलिंग में बीएड ( B.Ed ) सहित अन्य प्रमुख कोर्स की सभी सीटें भरने के आसार भी हैं।
फर्स्ट राउंड में कितनी सीटों पर अलॉटमेंट
एनसीटीई के विभिन्न कोर्सेस में फर्स्ट राउंड में बीएड कोर्से के 38 हजार 636 स्टूडेंट्स को सीटों का अलॉटमेंट हो गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी कुल सीटें 58 हजार 150 हैं। साथ ही साढ़े 19 हजार सीटें अभी भी वर्तमान में बची हुई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इन सीटों पर भी सेकंड राउंड में अलॉटमेंट पूरा हो जाएगा।
एनसीटीई की कितनी सीटों पर हुए अलॉटमेंट
एनसीटीई के विभिन्न कोर्सेस की 67 हजार 675 सीटों में से 42 हजार से अधिक पर अलॉटमेंट पहले ही राउंड में हो चुका है।
सेकंड राउंड में कितने होंगे रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक एनसीटीई के कोर्सेस की सेकंड राउंड की काउंसलिंग में भी करीब चार हजार रजिस्ट्रेशन केवल बीएड के लिए हो गए हैं। सेकंड राउंड में आवेदकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शिक्षण संस्थान के चयन की तारीख 28 मई तक है। भोपाल में अनेक ऐसे छात्र हैं जिन्हें दो साले से बीएड की सीट ही अलॉट नहीं हो पाई है। हालांकि फर्स्ट डिवीजन के बाद भी ऐसे बहुत से छात्र-छात्राओं को सीट अलॉटमेंट नहीं हुई है। दरअसल शहर में कटऑट हाई जाने की वजह से कई बार ऐसी स्थिति बन रही है। पहले राउंड में ही बीएड के लिए 82 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे। अब सेकंड राउंड में भी इसकी संख्या चार हजार हो गई है।
शिप्रा नदी में आज प्रवाहित की जाएंगी राजमाता Madhavi Raje Scindia की अस्थियां
बीएड में हुए ज्यादा रजिस्ट्रेशन
अब तक पीजी में केवल 39 हजार 961 विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। इससे ज्यादा रजिस्ट्रेशन पहले राउंड में बीएड में ही हो चुके थे। इस बार यूजी फोर्थ ईयर में भी छात्र प्रवेश लेंगे। ऐसे में यह इम्पोर्टेन्ट होगा कि पीजी की एडमिशन संख्या पर इसका क्या असर पड़ता है। पीजी में सीट आवंटन( allotment ) 29 मई को होंगे। ऑनलाइन फीस 29 मई से 5 जून तक जमा होगी।
पुणे हिट एण्ड रन केस : आखिर वही हुआ, अमीरजादा नहीं उसका ड्राइवर चला रहा था कार...
एनसीटीई के सेकंड राउंड की तारीख
- वेरिफिकेशन - 30 मई
- पहले - दूसरे चरण में डाक्यूमेंट्स में त्रुटिसुधार और वेरिफिकेशन - 25 मई से 1 जून
- सेकंड राउंड की मेरिट लिस्ट जारी होगी - 3 जून
- सेकंड राउंड में सीट अलॉटमेंट - 9 जून
- ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं -9 से 13 जून