UGC-NET दिसंबर 2025 का NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन, 7 नवंबर तक करें आवेदन

UGC NET दिसंबर 2025 एग्जाम के लिए NTA की ओर से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 7 नवंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल साइट या इस पेज पर दी गई जानकारी के आधार पर फॉर्म भर सकते हैं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
NAT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा UGC-NET परीक्षा आयोजित करने की जरूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर' दोनों के लिए भारतीय नागरिकों की एलिजिबिलटी निर्धारित करती है।

National Testing Agency ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह खबर उन सभी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है जो यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की नेशनल टेस्टिंग एग्जाम (NET) की तैयारी में जुटे हैं।

एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, ये हैं जरूरी डेट्स

NTA की ओर से UGC NET December 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट का इंतजार न करते हुए समय रहते अपना आवेदन पूरा कर लें।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025: जरूरी डेट्स

इवेंटडेट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट7 अक्टूबर 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट7 नवंबर 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट7 नवंबर 2025
फॉर्म में करेक्शन करने की डेट10 से 12 नवंबर 2025
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एग्जाम डेटजल्द घोषित की जाएगी

आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी और एज लिमिट

यूजीसी नेट दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच जरूर कर लेनी चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • कैंडिडेट का संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) पास होना चाहिए।

  • जो कैंडिडेट PG के लास्ट ईयर में अध्ययनरत हैं, वे भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

  • 4 साल ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट भी इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र हैं।

आयु सीमा(age limit)

JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 31 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) के लिए आवेदन करने पर ऊपरी उम्र का कोई बंधन नहीं है।

एप्लीकेशन प्रॉसेस: घर बैठे ऐसे भरें फॉर्म

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के एडिशनल फीस से बच सकेंगे। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।

  • रजिस्ट्रेशन लिंक खोजें: वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS सेक्शन में Registration for UGC-NET DEC 2025 is LIVE! लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

  • पंजीकरण करें: अब नए पेज पर Register yourself for the above-mentioned examination पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया पूरी करें।

  • फॉर्म भरें: रजिस्ट्रेशन होने के बाद, फॉर्म से जुड़ी अन्य आवश्यक डिटेल भरें।

  • दस्तावेज अपलोड करें: इसके बाद निर्धारित आकार में अपना फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।

  • शुल्क जमा करें: अंत में, अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क (Application Fee) जमा करें।

  • प्रिंटआउट लें: फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस: कैटेगरी वाइज पेमेंट

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही, अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ज़रूर, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए श्रेणीवार (Category-wise) आवेदन शुल्क (Application Fee) को नीचे एक टेबल के रूप में दिया गया है:

वर्ग (Category)आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल/अनरिजर्व1150 रुपये
ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS)600 रुपये
एससी (SC), एसटी (ST), पीएच (PH)325 रुपये

पेमेंट माध्यम: आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट्स के लिए नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in को देखते रहें।

FAQ

UGC-NET परीक्षा कौन आयोजित करता है?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा UGC की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा साल में कितनी बार होती है?
UGC-NET हर साल दो बार (जून और दिसंबर) में आयोजित की जाती है।
UGC-NET पास करने से क्या मिलता है?
इस परीक्षा को पास करने से आप भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए और/या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

बिहार में निकली वर्क इंस्पेक्टर के 1100+ पदों पर भर्ती, 10 अक्टूबर से करें अप्लाई

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2026: 9वीं और 11वीं में एडमिशन का आज आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ में होगी स्पेशल एजुकेटर पदों पर सीधी भर्ती, 13 अक्टूबर है लास्ट डेट, ऐसे करें जॉब के लिए अप्लाई

सरकारी नौकरी : 7वीं-10वीं पास के लिए खुशखबरी, होमगार्ड के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर National Testing Agency ugc net NTA UGC
Advertisment