यूके में करनी है पढ़ाई, तो एडमिशन से पहले जरूर चेक करें UK Top Universities

हर साल हजारों भारतीय छात्र ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटीज में हायर एजुकेशन के लिए जाते हैं। यहाँ की क्वालिटी एजुकेशन छात्रों को वैश्विक स्तर पर कम्पटीशन के लिए तैयार करती है। आज हम आपको ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में विस्तार से बताएंगे

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
uk top university list
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Foreign Study Tips : सफल भविष्य के लिए हर भारतीय छात्र कभी न कभी विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखता है। लेकिन सही काम जानकारी के कारण अच्छे अवसर से चूक जाते हैं। बता दें हायर एजुकेशन के लिए हर साल हजारों भारतीय छात्र ब्रिटेन जाते हैं। ब्रिटेन की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई करने से छात्रों को न केवल एक क्वालिटी एजुकेशन मिलती है, बल्कि यह उन्हें वैश्विक स्तर पर कंपटीशन करने के लिए तैयार करता है। आज हम आपको ब्रिटेन की कुछ प्रमुख और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ के बारे में, जिनमें आप हायर एजुकेशन के लिए जा सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में स्थित एक प्रमुख रिसर्च इंस्टीट्यूशन है, जो 1096 में स्थापित हुआ था। यह विश्वविद्यालय चार प्रमुख अकादमिक डिवीजनों में बंटा है - ह्यूमैनिटीज, मैथमेटिक्स, फिजिकल और लाइफ साइंसेज, मेडिकल साइंसेज और सोशल साइंसेज। ऑक्सफोर्ड में विदेशी छात्रों के लिए औसतन सालाना फीस 40 लाख रुपए से लेकर 66 लाख रुपए तक है।

Oxford में ऐसे मिलता है दाखिला, फ्री में भी होती है पढ़ाई - Education AajTak

यह खबर भी पढ़ें...MP Board Result 2025 : 10वीं-12वीं परीक्षा के मूल्यांकन में बदलाव, जानें पूरी प्रक्रिया

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड में स्थित एक पब्लिक कॉलेजिएट रिसर्च इंस्टीट्यूशन है और यह दुनिया की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। 1209 में स्थापित कैम्ब्रिज का एक लंबा इतिहास है, और इसके कॉलेज और इमारतें दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। यहां विदेशी छात्रों के लिए सालाना फीस 30 लाख से 80 लाख रुपए तक हो सकती है।

जानिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन  प्रक्रिया | Leverage Edu

यह खबर भी पढ़ें...MP Budget 2025 : प्रदेश के छात्रों को सौगात, बजट 288 करोड़ की छात्रवृत्ति का प्रावधान

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन 

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित एक प्रमुख पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यहां लगभग 18,000 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सेज़ में पढ़ाई कर रहे हैं। UCL में बैचलर, मास्टर, MBA और PhD जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। इसकी फीस औसतन 30 लाख से 52 लाख रुपए तक हो सकती है।

लंदन विश्वविद्यालय क्या है? | छात्र

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी, स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। पिछले 10 वर्षों में इस विश्वविद्यालय से 50,000 से ज्यादा छात्र 180 देशों से पढ़ाई कर चुके हैं। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों जैसे आर्ट्स, साइंस, मैनेजमेंट, और ह्यूमैनिटीज में UG, PG, MBA और PhD डिग्रियां दी जाती हैं। यहां की फीस 12 लाख रुपए से लेकर 40 लाख रुपए तक हो सकती है।

स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से करें मास्‍टर डिग्री प्रोग्राम -  scholarship in university of edinburgh - AajTak

यह खबर भी पढ़ें...Career Option after 12th : इंजीनियरिंग या मेडिकल, कौन सा करियर आपके लिए है परफेक्ट?

इंपीरियल कॉलेज लंदन

इंपीरियल कॉलेज लंदन, एक पब्लिक रिसर्च इंस्टीट्यूट है, जिसमें एडमिशन पाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। यहां पर विशेष रूप से साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिसिन से संबंधित कोर्स पढ़ाए जाते हैं। इंपीरियल कॉलेज में सालाना फीस लगभग 15 से 30 लाख रुपए होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां 100% स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी प्रदान किए जाते हैं।

 Imperial College London: Reviews, Acceptance Rate, Ratings | Student Reviews

फीस और एडमिशन प्रक्रिया

ब्रिटेन की इन प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन लेने के लिए आपको अकादमिक योग्यता, इंग्लिश भाषा दक्षता (जैसे IELTS या TOEFL), और अन्य प्रवेश परीक्षा परिणामों की जरूरत होती है। फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय और कोर्स के हिसाब से भिन्न होती है। आमतौर पर विदेशी छात्रों को उच्च शुल्क भुगतान करना होता है, लेकिन कई विश्वविद्यालय स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता भी प्रदान करते हैं।

 Britain | Education news | HIGHER EDUCATION | top colleges | top education news | studies Education News Update 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Britain Education news University HIGHER EDUCATION top colleges top education news Education News Update studies