संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही “पर्सनल असिस्टेंट इन ईएफओ-2024” और “नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी” परीक्षाएं आज रविवार 7 जुलाई को होने जा रही है। परीक्षा से जुड़े कामों और शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...15 जुलाई से होगी सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा, इस लिंक से करें शेड्यूल चेक
दोनों परीक्षाएं आलग - आलग समय पर
परीक्षा केन्द्रों पर पर्सनल असिस्टेंट इन ईएफओ-2024 की परीक्षा रविवार सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी, तो वहीं नर्सिंग ऑफीसर इन ईएसआईसी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगी।
ये खबर भी पढ़िए...NEET UG की काउंसलिंग स्थगित, आज से होने थे रजिस्ट्रेशन
परीक्षा के लिए दिशानिर्देश
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो आईडी कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
- भर्ती परीक्षा स्थल में प्रवेश भर्ती परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...CBSE Board Compartment Exam 2024 Admit Card जारी, 15 से 22 जुलाई तक होगा एग्जाम
- अभ्यर्थी के पास कोई मोबाइल फोन (यहां तक कि स्विच ऑफ मोड में भी) या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्राम योग्य डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि, या कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य उपकरण या संबंधित सहायक उपकरण नहीं होना चाहिए, चाहे वह चालू हो या स्विच ऑफ मोड में हो, जिसे भर्ती परीक्षा के दौरान संचार उपकरण के रूप में उपयोग किया जा सके।
- काले बॉल प्वाइंट पेन से अंकित उत्तरों के अलावा अन्य उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...PTET 2024 Counselling Schedule जारी, इस दिन से कर सकते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें