12th Fail ऐसी मूवी जिसने गदर फिल्म का 23 साल पुराना रिकॉड तोड़ा

12वीं फेल मूवी जिसने भी देखी सभी का दिल जीता लिया। अब यह मूवी 23 साल पुराना Gadar मूवी का रिकॉड तोड़कर सिल्वर जुबली मूवी बन गई है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होने के बाद भी सफलता के रिकॉर्ड बना रही है।

Advertisment
author-image
Sanjana Gupta
New Update
12th pahli

12th Fail फिल्म ने गदर का 23 साल पुराना रिकॉड तोड़ा

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Entertainment. अच्छी फिल्मों की बात करें तो हर किसी की लिस्ट में 12th Fail फिल्म का नाम जरूर शामिल रहता है। 12th फिल्म के रिलीज हुए 25 हफ्तों से ज्यादा होने के बाद भी आज सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसके साथ 12th Fail मूवी ने अब 23 साल का गदर ( Gadar ) मूवी का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। दो दशक में पहली बार गदर का रिकॉर्ड टूटा है। आइए जानतें हैं रिकॉर्ड क्या है? 

ये खबर भी देखें...रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्य तिलक,ट्रायल में लेंस से पहुंचीं किरणें

रिकॉर्ड क्या है? 

सच्ची घटना पर अधारित एक आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा के जीवन पर बनी फिल्म 12वीं फेल मूवी जिसने भी देखी सभी का दिल जीता लिया। अब इस मूवी ने 23 साल पुराना गदर मूवी का रिकॉर्ड तोड़कर सिल्वर जुबली मूवी बन गई है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होने के बाद भी। ये अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसके साथ फिल्म ने थिएटर्स में लगे हुए 25 हफ्ते हो गए हैं। ये रिकॉर्ड 23 साल पहले सनी देओल की गदर मूवी ने बनाया था। गदर 2001 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 2001 से लेकर अब तक सिनेमाघरों में सिल्वर जुबली थी। अब ये रिकॉर्ड 12th फेल मूवी के नाम हो गया है।

ये खबर भी देखें...BHOPAL: हैदरी मस्जिद में गूंजा 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' का नारा, प्रधानमंत्री के समर्थन में लगे नारे

विक्रांत मैसी ने पोस्ट कर दर्शकों का धन्यवाद किया

विक्रांत मैसी ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा यह मील का पत्थर बनने वाली 23 साल की पहली फिल्म है। हमारे सपने को साकार करने के लिए दर्शकों का धन्यवाद। पोस्ट के बाद ही जोया अख्तर, भूमि पेडनेकर जैसे कई कलाकारों ने कमेंट करके बधाइयां दी। ये मुकाम प्राप्त करने बाद ही। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ गए हैं। विक्रांत मैसी जल्द ही तापसी पन्नू के साथ 'फिर आएगी हसीना दिलरुबा' में नजर आने वाले हैं।

ये खबर भी देखें...रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा-मैसूर के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की

12वीं फेल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 56.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 69.64 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है और साथ ही इसकी कहानी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा पर आधारित है। 

ये खबर भी देखें...borewell में गिरा 6 साल का मासूम,60 फीट पर निकला पानी, मां का बुरा हाल

वे 25 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ये मुकाम हासिल किया 
   
1 गदर (2001)
2 मोहब्बतें (2000)
3 कहो न प्यार है (2000)
4 दिल से (1998)
5 राज हिंदुस्तानी (1996)
6 सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995)
7 करण अर्जुन (1995)
8 मोहरा (1994)
9 मैंने प्यार किया (1989)
10 कर्मा (1986)
11 नगिना (1986)
12 हीरो (1983)
13 लवारिस (1981)
14 त्रिशुल (1978)
15 डॉन (1978)
16 अमर अकबर एंथॉनी (1978)
17 दीवार (1995)
18 बॉबी (1973)
19 कटी पतंग (1991)
20आनंद (1971)
21 आराधना (1969)
22 संगम (1964) 
23 बरसात (1949)
24 किस्मत (1943)
25 राजा हरिश्चंद्र (1913)

12th Fail Gadar सिल्वर जुबली