Filmfare Awards 2025 में लापता लेडीज ने किया कमाल, अभिषेक-कार्तिक बेस्ट एक्टर, आलिया बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में किरण राव की लापता लेडीज ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन बेस्ट एक्टर बने, जबकि आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब।

author-image
Kaushiki
New Update
Filmfare Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News:फाइनली बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के नतीजे आ गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद के EKA अरीना में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट को शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने अपनी होस्टिंग से यादगार बना दिया।

रेड कार्पेट पर अक्षय कुमार से लेकर अनन्या पांडे तक, हर किसी ने अपने ग्लैमर से चार चांद लगा दिए। इस साल किरण राव की कम बजट की लेकिन दमदार फिल्म लापता लेडीज ने सबको चौंकाते हुए बेस्ट फिल्म का खिताब जीता। 

एक्टिंग की बात करें तो अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने कंबाइंड फॉर्म से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। जबकि आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'जिगरा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस बनीं। ये अवॉर्ड नाइट एक बार फिर साबित कर गई कि सिनेमा में असली किंग कंटेंट ही होता है। आइए जानें विनर्स की पूरी लिस्ट...

IIFA Awards 2025: लापता लेडीज को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, जानिए कौन बना  बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस - IIFA Digital Awards 2025 laapataa ladies wins best  film award kartik aryan for actor

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस

इस साल की अवॉर्ड नाइट में सबसे बड़ा सरप्राइज रहा बेस्ट एक्टर (Filmfare Award Best Actor) कैटेगरी क्योंकि यह खिताब एक नहीं, बल्कि दो हुनरमंद एक्टर्स के बीच बंटा।

  • अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan): 

    उन्हें अपनी दमदार परफॉर्मेंस 'आई वांट टू टॉक' के लिए क्रिटिक्स की सराहना मिली और वह बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी ले उड़े।

  • कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan): 

    दूसरी तरफ, स्पोर्ट्स-बायोपिक 'चंदू चैंपियन' में अपनी जानदार एक्टिंग के लिए कार्तिक आर्यन ने भी इस कैटेगरी में बाजी मारी।

Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज़ को बेस्ट फिल्म और निर्देशन समेत कई  कैटेगरी में नॉमिनेशन; देखें पूरी लिस्ट | Filmfare Awards 2025: Laapataa  Ladies nominated in several categories ...

बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस

बात करें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस (Filmfare Award Best Actress) की, तो यहां एक बार फिर आलिया भट्ट ने साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा क्यों हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'जिगरा' में बेहतरीन काम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) का अवॉर्ड जीता। वहीं, क्रिटिक्स कैटेगरी (red carpet) में भी तगड़ा मुकाबला देखने को मिला:

  • फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): 

    राजकुमार राव ने 'श्रीकांत' फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए यह अवॉर्ड जीता।

  • फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स): 

    प्रतिभा रांटा ने 'लापता लेडीज' में अपने रोल से सबका दिल जीत लिया और क्रिटिक्स की पसंद बनीं।

ये खबर भी पढ़ें...

Amitabh Bachchan Movies: अमिताभ बच्चन की वो फिल्में जिनमें दिखेगा उनकी दोस्ती-प्यार और एक्शन का पूरा जुनून

आईफा अवार्ड्स 2025 में 'लापता लेडीज' की धूम, जीते 10 अवार्ड, कार्तिक आर्यन  बने बेस्ट एक्टर

लापता लेडीज का जलवा

इस साल किरण राव की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' Filmfare Awards 2025 में सबसे बड़ी विनर बनकर उभरी। इस कम बजट की लेकिन दिल को छू लेने वाली फिल्म ने अपनी कहानी, म्यूजिक और दमदार अदाकारी से क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का दिल जीता। 'लापता लेडीज' ने कई बड़ी कैटेगरी में अवॉर्ड जीते:

  • बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज

  • बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव (लापता लेडीज)

  • बेस्ट म्यूजिक एल्बम: राम संपत (लापता लेडीज)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): रवि किशन (लापता लेडीज)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): छाया कदम (लापता लेडीज)

  • बेस्ट लिरिक्स: प्रशांत पांडे ('सजनी' - लापता लेडीज)

  • बेस्ट डेब्यू फीमेल: नितंशी गोयल (लापता लेडीज)

  • बेस्ट स्क्रीनप्ले और डायलॉग: स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)

  • इस फिल्म ने साबित कर दिया कि कहानी में दम हो, तो बजट मायने नहीं रखता।

ये खबर भी पढ़ें...

OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर क्राइम, एक्शन और थ्रिलर की भरमार, धमाल मचाने आ रही ये 7 धांसू फिल्में-सीरीज

Filmfare Awards 2025: एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए जमीन पर उतरेंगे  सितारे, नॉमिनेश लिस्ट आई सामने | Moneycontrol Hindi

Filmfare Awards 2025 विनर्स लिस्ट

Filmfare Awards 2025 में एक्टिंग, डायरेक्शन और म्यूजिक के अलावा अन्य कैटेगरी में भी कई टैलेंटेड लोगों को 'ब्लैक लेडी' ट्रॉफी से नवाजा गया।

  • बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स'):

  • विनर: शूजीत सरकार

  • फिल्म: आई वांट टू टॉक

  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड:

  • विनर: जीनत अमान, श्याम बेनेगल (posthumously)

  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल):

  • विनर: अरिजीत सिंह ('सजनी' गाने के लिए)

  • फिल्म: लापता लेडीज

  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल):

  • विनर: मधुबंती बागची ('आज की रात' गाने के लिए)

  • फिल्म: स्त्री 2

आईफा अवार्ड्स 2025 में 'लापता लेडीज' की धूम, जीते 10 अवार्ड, कार्तिक आर्यन  बने बेस्ट एक्टर

  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर:

  • विनर: आदित्य सुहास जांभले, कुणाल खेमू

  • फिल्म: आर्टिकल 370, मडगांव एक्सप्रेस

  • बेस्ट डेब्यू मेल:

  • विनर: लक्ष्य

  • फिल्म: किल

Filmfare Awards 2025 Nominations: 'किल' का कब्जा, 'लापता लेडीज' से लेकर  'स्त्री 2' को भी मिला नामांकन, देखें लिस्ट - India TV Hindi

  • बेस्ट एक्शन:

  • विनर: सेयौंग ओह और परवेज शेख

  • फिल्म: किल

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी:

  • विनर: राफे महमूद

  • फिल्म: किल

  • बेस्ट स्टोरी:

  • विनर: आदित्य धर और मोनिका ठाकर

  • फिल्म: आर्टिकल 370

ये खबर भी पढ़ें...

Kantara Chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण धवन की फिल्म, 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री

प्रोपेगैंडा के आरोपों में घिरी परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म The Taj Story, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Kartik Aaryan Laapataa Ladies red carpet Filmfare Awards Filmfare Award Best Actor Filmfare Award Best Actress फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड Bollywood News
Advertisment