प्रोपेगैंडा के आरोपों में घिरी परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म The Taj Story, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एक्टर परेश रावल की अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। पोस्टर में ताजमहल से भगवान शिव की मूर्ति निकलने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

author-image
Kaushiki
New Update
The Taj Story
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:बॉलीवुड के वेटरन एक्टर परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म 'द ताज स्टोरी' सिनेमाघरों में आने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। इसकी वजह है एक कंट्रोवर्सिअल मोशन पोस्टर।

ये फिल्म कथित तौर पर हिस्टोरिकल फैक्ट्स और रिसर्च पर बेस्ड बताई जा रही है लेकिन इसके पोस्टर ने रिलीजियस और पोलिटिकल डिबेट को जन्म दे दिया है। 

द ताज स्टोरी' नया पोस्टर विवाद: मेकर्स ने जारी किया बयान, परेश रावल बोले-  ताजमहल के भीतर शिव मंदिर...

पोस्टर में ऐसा क्या दिखाया गया

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। यह फिल्म हिस्टोरिकल फैक्ट्स पर बनी बताई जा रही है, लेकिन इसका पोस्टर ही रिलीजियस और पोलिटिकल डिबेट का कारण बन गया।

  • कंट्रोवर्सिअल सीन: पोस्टर में एक चौंकाने वाला दृश्य था। इसमें परेश रावल को ताजमहल के गुंबद को हाथ से हटाते हुए दिखाया गया था।

  • बवाल की वजह: डोम के नीचे से भगवान शिव की मूर्ति निकलती हुई दिखाई गई थी।

इस सीन ने लोगों का ध्यान तुरंत खींचा और पोस्टर तेजी से वायरल हो गया। यह पोस्टर उस पुराने दावे को हवा दे रहा था कि ताजमहल असल में 'तेजोमहालय' नाम का शिव मंदिर था।

ये खबर भी पढ़ें...

Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड

ताजमहल के अंदर...', फिल्म 'द ताज स्टोरी' पर उठे सवाल, परेश रावल ने दिया ये  जवाब - Paresh Rawal clarifies the taj story not linked Shiv mandir tmovg -  AajTak

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

पोस्टर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग बहुत नाराज हो गए और उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

  • प्रोपेगैंडा का आरोप:

    कई यूजर्स ने कहा कि यह फिल्म झूठ पर आधारित एक प्रोपेगैंडा फिल्म है। इसका मकसद सिर्फ आम हिंदुओं के मन में झूठ फैलाना है।

  • फूट डालने की कोशिश: 

    कुछ लोगों ने इसे वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच फूट डालने की कोशिश बताया।

  • पुरानी बातों का जिक्र: 

    यूजर्स ने याद दिलाया कि परेश रावल ने पहले 'ओह माय गॉड' (OMG) फिल्म में हिंदू रिवाजों पर सवाल उठाए थे और अब वही झूठ पर आधारित फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज

परेश रावल का एक्सप्लनेशन

सोशल मीडिया पर जब बहुत हंगामा मच गया तो बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने एक पोस्ट के जरिए सफाई दी और विवाद को शांत करने की कोशिश की।

उन्होंने साफ-साफ कहा कि फिल्म के मेकर्स ये क्लिय करते हैं: "यह फिल्म किसी भी धार्मिक मुद्दे से जुड़ी नहीं है। और न ही यह दावा करती है कि ताजमहल के अंदर कोई शिव मंदिर है।

यह सिर्फ ऐतिहासिक तथ्यों पर बनी है।" उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की कि पहले वे फिल्म देखें और फिर अपनी राय बनाएं। इस सफाई के बाद, परेश रावल ने वो पोस्टर तुरंत डिलीट कर दिया।

Bollywood Actor Paresh Rawal का ये भी मानना है कि गलत बातों पर विवाद होने से टूरिज्म बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने फिल्म बनाने वालों से अपील की है कि वे ताजमहल जैसी वर्ल्ड हेरिटेज की छवि को खराब न करें। बता दें कि,  फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

प्रभास की The Raja Saab के लिए बना दुनिया का सबसे बड़ा सेट, जानिए इस फिल्म में ऐसा क्या है जो आपको कर देगा हैरान

कान्स के बाद Film Homebound ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज

परेश रावल बॉलीवुड एक्टर परेश रावल Paresh Rawal Bollywood Actor Paresh Rawal बॉलीवुड entertainment news
Advertisment