Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड

Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 6 दिन में कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म ने 69.75 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है।

author-image
Kaushiki
New Update
jolly-llb-3-box-office-records-akshay-kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच-अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा धमाकेदार शुरुआत की है।

पहले दिन से ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर दिख रहा है। फिल्म ने महज 6 दिनों में ही कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स को डाउन कर दिया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में खुद खिलाड़ी कुमार की दो सुपरहिट फिल्में भी शामिल है। शाहरुख और अजय की हिट फिल्में भी 'जॉली एलएलबी 3' की आंधी से नहीं बच पाई हैं।

ये खबर भी पढ़ें...कान्स के बाद Film Homebound ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज

6 दिन का कलेक्शन

डायरेक्टर सुभाष कपूर नें इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), अमृता राव (Amrita Rao), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) और गजराज राव (Gajraj Rao) जैसे शानदार आर्टिस्ट भी मेन रोल में हैं। पावरफुल स्टोरी और गुड रीन परफॉर्मेंस के दम पर, 'जॉली एलएलबी 3' ने वीकडेज में भी अपनी रफ्तार बनाए रखी है।

सैकनिल्क (Sacnilk) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन 4.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। इसके साथ ही, भारत में फिल्म की कुल कमाई 69.75 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

दिन (Day)कलेक्शन (Collection)
Day 112.5 करोड़ रुपए
Day 220 करोड़ रुपए
Day 321 करोड़ रुपए
Day 45.5 करोड़ रुपए
Day 56.5 करोड़ रुपए
Day 64.25 करोड़ रुपए
नेट कलेक्शन (Total Net Collection)69.75 करोड़ रुपए

फिल्म अब जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की ओर तेजी से बढ़ रही है, जिसे वीकेंड पर और बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें... रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई Jolly LLB 3, इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

Jolly LLB 3 Review-Release LIVE Update: पहले ही दिन छाए जॉली जोड़ीदार,  फिल्म देख उछल पड़े नेटिजन्स - India TV Hindi

तोड़े इन सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड

महज 6 दिनों के कलेक्शन के साथ, 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ ऐसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है, जिन्हें अपने समय में सुपरहिट माना गया था:

अक्षय कुमार की फिल्में:

'सिंग इज किंग' : 'जॉली एलएलबी 3' ने अक्षय कुमार की 2008 में रिलीज हुई 17 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म 'सिंग इज किंग' के लाइफटाइम कलेक्शन (₹67.92 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। यह खिलाड़ी कुमार के लिए एक ही झटके में दोहरी खुशी की बात है।

'स्पेशल 26' (Special 26): 

इसके अलावा, फिल्म ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म 'स्पेशल 26' (66.86 करोड़ रुपए कलेक्शन) का लाइफटाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

बाकी सुपरस्टार्स की फिल्में

शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया': फिल्म ने शाहरुख खान की स्पोर्ट्स ड्रामा और ब्लॉकबस्टर हिट 'चक दे इंडिया' (67.72 करोड़ रुपए लाइफटाइम कलेक्शन) के रिकॉर्ड को भी मात दे दी है।

अजय देवगन की 'दृश्यम': 'जॉली एलएलबी 3' ने सस्पेंस थ्रिलर हिट 'दृश्यम' (67.14 करोड़ रुपए कलेक्शन) का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

तो जॉली की टक्कर का ये कांसेप्ट और कॉमेडी-ड्रामा ऑडियंस के बीच कितना हिट हो गया है। फिल्म की कहानी डायरेक्शन और अरशद-अक्षय की केमिस्ट्री ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

71st National Film Awards: दिल्ली में हो रहा 71वें फिल्म अवार्ड्स का डिस्ट्रीब्यूशन, इस प्लेटफॉर्म पर देखें लाइव टेलीकास्ट

Dussehra 2025 Movies: थिएटर्स में इन 5 फिल्मों का होगा कब्जा, फैमिली के साथ करिए सेलिब्रेट

entertainment news अरशद वारसी Bollywood बॉलीवुड Akshay Kumar अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3
Advertisment