/sootr/media/media_files/2025/09/23/71st-national-film-award-2025-09-23-12-15-11.jpg)
इंडियन सिनेमा के लिए आज का दिन बहुत खास और प्रेस्टीजियस है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ग्रैंड सेरेमनी आज 23 सितंबर, 2025 को होने वाला है। ये अवॉर्ड्स साल 2023 की फिल्मों को दिए जा रहे हैं, जिनकी अनाउंसमेंट 1 अगस्त को हुई थी।
कोविड-19 की वजह से भले ही ये अवॉर्ड्स दो साल लेट हो रहे हैं लेकिन एक्साइटमेंट जरा भी कम नहीं है। ये शानदार सेरेमनी दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा जहां प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू विनर्स को ये खास अवॉर्ड्स देंगी।
यह सिर्फ एक अवॉर्ड फंक्शन नहीं है, बल्कि यह इंडियन सिनेमा की डायवर्सिटी और क्रिएटिविटी का सेलिब्रेशन है। फिल्म लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स को ये अवॉर्ड्स मिलते हुए देखें। आइए, जानते हैं कि इस बार कौन-कौन से विनर्स ने बाजी मारी है और किस फिल्म का जलवा सबसे ज्यादा देखने को मिला है।
ये खबर भी पढ़ें...रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई Jolly LLB 3, इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
अगर आप इस ऐतिहासिक पल को लाइव देखना चाहते हैं, तो आप डीडी न्यूज (DD News) चैनल और उसके YouTube चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं।
प्रोग्राम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जहां आप विजेताओं को रेड कार्पेट पर चलते हुए देख पाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 4 बजे से अवार्ड देना शुरू करेंगी। ये प्रोग्राम उन सभी आर्टिस्ट्स, टेक्निशंस और डायरेक्टर्स के लिए एक रेस्पेक्ट है जिन्होंने सिनेमा के फील्ड में एक्सीलेंट काम किया है।
विनर्स लिस्ट: बड़े नाम और बेस्ट मूवीज
इस साल की विनर्स लिस्ट में कई बड़े और चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor):
इस बार का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दो बेहतरीन कलाकारों को कंबाइंड फॉर्म से दिया गया है।
'जवान' के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और
'12वीं फेल' (12th Fail) के लिए विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने यह सम्मान जीता है।
दोनों ही एक्टर्स की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress):
- 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) में अपने दमदार एक्टिंग के लिए रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा।
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award):
- इंडियन सिनेमा में उनके वैल्युएबल कंट्रीब्यूशन के लिए एक्सपेरिएंस्ड एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) को यह हाईएस्ट ऑनर दिया जाएगा।
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (Best Feature Film):
- विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित '12वीं फेल' (12th Fail) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया है।
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म (Best Hindi Film):
- 'कटहल - ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' (Kathal - A Jackfruit Mystery) को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का दर्जा मिला है।
ये खबर भी पढ़ें...कान्स के बाद Film Homebound ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज
पॉपुलर और रीजनल सिनेमा का जलवा
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की खासियत यह है कि यह सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भारतीय सिनेमा की सभी लैंग्वेजेज और स्टाइल्स की फिल्मों को पहचान मिलती है।
बेस्ट पॉपुलर फिल्म:
- करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को बेस्ट पॉपुलर फिल्म (Best Popular Film) के रूप में चुना गया है।
- फिल्म के गाने "ढिंढोरा बाजे रे" के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला है।
बेस्ट डायरेक्शन (Best Direction):
- 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) के निर्देशक सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का अवॉर्ड मिला है।
रीजनल सिनेमा (Regional Cinema):
बेस्ट तेलुगु फिल्म: भगवंत केसरी (Bhagavanth Kesari)
बेस्ट गुजराती फिल्म: वश (Vash)
बेस्ट तमिल फिल्म: पार्किंग (Parking)
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: द रे ऑफ होप (The Ray of Hope)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (Shilpa Rao) - "छलिया" (Chaliya) (जवान)
बेस्ट मेल सिंगर: प्रेमिस्थुन्ना (Premisthunna) (बेबी, तेलुगु)
बेस्ट साउंड डिजाइन: 'एनिमल' (Animal) (हिंदी)
बेस्ट मेकअप एंड कॉस्ट्यूम डिजाइनर: 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur)
इन अवॉर्ड्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा में रीजनल फिल्मों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें...
Dussehra 2025 Movies: थिएटर्स में इन 5 फिल्मों का होगा कब्जा, फैमिली के साथ करिए सेलिब्रेट