रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई Jolly LLB 3, इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 12.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...

author-image
Kaushiki
New Update
jolly-llb-3-reviews-box-office
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस कोर्टरूम ड्रामा के लिए फैंस लंबे टाइम से वेट कर रहे थे। इसमें इस फ्रेंचाइजी के दोनों सबसे पॉपुलर वकील, अरशद वारसी और अक्षय कुमार, एक साथ आमने-सामने नजर आ रहे हैं।

डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस फिल्म में जज सुंदर लाल त्रिपाठी के रोल में सौरभ शुक्ला ने भी धमाकेदार कमबैक किया है। फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ था और अब जब यह रिलीज हो गई है, तो सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज की बाढ़ आ गई है।

फिल्म का सोशल मीडिया पर जलवा

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज है।

लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने हमेशा की तरह शानदार एक्टिंग की है, जबकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस दी है।

वहीं, कई अन्य रिव्यूज में कहा गया है कि डायरेक्टर सुभाष कपूर ने इस फिल्म के साथ एक और हिट दी है, जिससे इस फ्रेंचाइजी का सक्सेसफुल सिलसिला जारी है।

फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी राइटिंग और फाइनल एक्ट है, जो इसे और भी बेहतर बनाता है। एक यूजर ने इसे "Brilliant Legal Drama" कहा और इसे 5 में से 5 स्टार दिए। कुल मिलाकर, जॉली एलएलबी 3 रिव्यूज में दर्शकों ने इसे एक 'मस्ट वॉच' फिल्म बताया है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें ह्यूमर और ड्रामा पसंद है।

ये खबर भी पढ़ें...Jolly LLB 3 : अक्षय और अरशद मचाएंगे धमाल

अक्षय और अरशद की केमिस्ट्री

फिल्म में अक्षय कुमार (akshay kumar upcoming movie) और अरशद वारसी के बीच की राइवलरी और जुगलबंदी ही इसका मेन अट्रैक्शन है। दोनों ही एक्टर्स अपनी-अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। जब ये दोनों कोर्टरूम में एक-दूसरे के सामने आते हैं, तो स्क्रीन पर आग लग जाती है।

फैंस लंबे समय से इन दोनों को एक साथ देखना चाहते थे और इस फिल्म ने उनकी यह ख्वाहिश पूरी कर दी है। अक्षय का चार्म और अरशद का देसी अंदाज मिलकर फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Jolly LLB 3 Advance Booking से ही की करोड़ों की कमाई, रिलीज से पहले ही हिट का सिग्नल

पहले दिन ही तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Jolly LLB 3 ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस ने पहले दिन भारत में 12.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की है।

अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद, यह ओपनिंग उनके लिए एक बड़ा कमबैक साबित हो सकती है। फिल्म को मिला अच्छा रिस्पॉन्स और वीकेंड में छुट्टियों का फायदा इसे और भी ज्यादा कमाई करने में मदद कर सकता है।

फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह वीकेंड में 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है जो इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बना देगा। फैंस की जबरदस्त एक्साइटमेंट और पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन काफी हाई रहा।

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी की नई बहस, जल्द होगी फिल्म  की शुरुआत - Sandesh Duniya

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

Jolly LLB 3 (Jolly LLB 3 की रिलीज डेट) ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे बड़े सितारों की फिल्में भी शामिल हैं।

  • द बंगाल फाइल्स

  • सन ऑफ सरदार 2

  • धड़क 2

  • मालिक

  • मेट्रो इन दिनों

  • मां

  • सितारे जमीन पर

  • भूल चूक माफ

  • ग्राउंड जीरो

  • केसरी चैप्टर 2

  • द डिप्लोमेट

ये खबर भी पढ़ें...

Dussehra 2025 Movies: थिएटर्स में इन 5 फिल्मों का होगा कब्जा, फैमिली के साथ करिए सेलिब्रेट

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर जितने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अनुपर्णा रॉय, देश का नाम किया रौशन

जॉली एलएलबी 3 Jolly LLB 3 की रिलीज डेट Arshad Warsi Akshay Kumar akshay kumar upcoming movie entertainment news
Advertisment