Jolly LLB 3 Advance Booking से ही की करोड़ों की कमाई, रिलीज से पहले ही हिट का सिग्नल

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की है। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है और इससे बंपर ओपनिंग की उम्मीद है।

author-image
Kaushiki
New Update
jolly-llb-3-advance-booking-first-day-box-office
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:सिनेमा लवर्स के लिए एक खुशखबरी है। कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और दमदार एक्टर अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 19 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक दिखा दी है।

शुरू हुई एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म (Jolly LLB 3 की रिलीज डेट) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़ों ने मेकर्स और फैंस दोनों को ही खुश कर दिया है। जॉली एलएलबी 3 ने अपनी अनोखी कहानी और दो जॉली वकीलों की आमने-सामने की भिड़ंत के चलते दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग की धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखते हुए ये साफ हो गया है कि यह फिल्म पहले दिन ही बंपर कमाई कर सकती है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 ने अभी तक एडवांस बुकिंग से 1.95 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं।

यह आंकड़ा तीन दिन पहले का है और उम्मीद है कि रिलीज तक यह कमाई और भी तेजी से बढ़ेगी। फिल्म के अब तक 3471 शोज के लिए 15,740 टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर को मिले जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद से ही लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर जितने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अनुपर्णा रॉय, देश का नाम किया रौशन

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में अक्षय कुमार (akshay kumar Film) और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।

इस फिल्म में सबसे खास बात यह है कि जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के दोनों लीड एक्टर्स, यानी जॉली एलएलबी (Arshad Warsi) और जॉली एलएलबी 2 (Akshay Kumar) पहली बार एक ही फिल्म में एक-दूसरे के खिलाफ केस लड़ते दिखेंगे। 

इसके साथ ही दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के अपने मजेदार और शानदार किरदार में वापसी कर रहे हैं जो इस फिल्म का एक और हाईलाइट है।

ये खबर भी पढ़ें...कब आएगी इंडिया की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म Krrish 4, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

फिल्म से उम्मीदें

फिल्म की डिरेक्टिंग सुभाष कपूर ने किया है जिन्होंने पिछली दोनों हिट फिल्मों का भी गाइडेंस किया था। उनके गाइडेंस में बनी इस फ्रेंचाइजी को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से भरपूर प्यार मिला है।

ट्रेलर में दिखाए गए ह्यूमर कोर्टरूम ड्रामा और दोनों वकीलों की नोंक-झोंक ने लोगों का दिल जीत लिया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जॉली एलएलबी 3 अपने पहले दिन ही डबल डिजिट में कमाई कर सकती है।

फिल्म का कंटेंट, कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का मिश्रण ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहेगा। तो अब बस इंतजार है 19 सितंबर का जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।

ये खबर भी पढ़ें...

Rishi Kapoor के बर्थडे पर जानें उनके करियर की वो हिट फिल्में जिन्हें देखकर याद आ जाएंगे कॉलेज के दिन

इंडियन मूवीज पर भारी पड़ी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Conjuring: Last Rites, ओपनिंग से बाघी 4 को पछाड़ा

अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 Jolly LLB 3 की रिलीज डेट akshay kumar Film Akshay Kumar Arshad Warsi entertainment news
Advertisment