/sootr/media/media_files/2025/10/04/kantara-chapter-1-2025-10-04-12-50-37.jpg)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर जो भूचाल लाया है, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है।
ये फिल्म सिर्फ एक प्रीक्वल नहीं बल्कि एक ऐसा सिनेमाई एक्सपीरियंस है जिसके लिए फैन्स की दीवानगी देखने लायक है। फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड्स को पछाड़ दिया है।
बता दें कि, दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग के साथ तहलका मचा दिया था। पहले दिन ही फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था जो अपने आप में एक माइलस्टोन है।
ये खबर भी पढ़ें...
प्रोपेगैंडा के आरोपों से घिरी परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म The Taj Story, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री
बॉलीवुड अपडेट सैकनिल्क की रिपोर्टों के मुताबिक, कांतारा: चैप्टर 1 ने रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा। जहां पहले दिन फिल्म ने 61.85 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन भी इसने 43.65 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की।
इन दो दिनों के कलेक्शन को मिला दिया जाए, तो फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 105.5 करोड़ रुपए हो गया है। मात्र दो दिनों में कांतारा ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म की ये स्पीड देखकर लग रहा है कि यह पहले वीकेंड यानी रविवार तक आसानी से 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है। फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और यह शनिवार के आंकड़ों के बाद ही अपना बजट रिकवर करके प्रॉफिट में आ जाएगी।
2 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन (Day 1): 61.85 करोड़ रुपए (भारत)
दूसरा दिन (Day 2): 43.65 करोड़ रुपए (भारत, शुरुआती अनुमान)
कुल कलेक्शन (Total Collection - 2 Days): 105.5 करोड़ रुपए (भारत)
वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection - Day 1): 100 करोड़ रुपए पार
ये खबर भी पढ़ें...
सनी संस्कारी की धीमी रफ्तार
2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 'Kantara Chapter 1' ही नहीं, बल्कि वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडीस फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी रिलीज हुई थी।
दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली लेकिन कांतारा ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को पहले दिन से ही बहुत पीछे छोड़ दिया है।
वरुण धवन की इस फिल्म को ऑडियंस से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 44% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और इसने सिर्फ 5.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। तो दो दिनों का में इसका कुल कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपए रहा है।
कांतारा की रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस
Kantara Chapter 1 एक पैन-इंडिया फिल्म है और इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। हर भाषा में इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है:
कन्नड़ (Kannada): 19.6 करोड़ रुपए (Day 1)
हिंदी (Hindi): 18.5 करोड़ रुपए (Day 1)
तेलुगू (Telugu): 13 करोड़ रुपए (Day 1)
तमिल (Tamil): 5.5 करोड़ रुपए (Day 1)
मलयालम (Malayalam): 5.25 करोड़ रुपए (Day 1)
रजनीकांत की 'कुली' और पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' के बाद ये फिल्म तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्शन, प्रोडक्शन और एक्टिंग तीनों में ही अपना लोहा मनवाया है। अब सबकी निगाहें वीकेंड के बचे हुए दिनों पर हैं कि फिल्म और कितने नए रिकॉर्ड्स बनाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड