RRR: मूवी की कास्ट को लेकर राजामौली ने दिया करारा जवाब, इंडियन ऑडियंस जरूरी हैं

author-image
एडिट
New Update
RRR: मूवी की कास्ट को लेकर राजामौली ने दिया करारा जवाब, इंडियन ऑडियंस जरूरी हैं

मल्टी लैंग्वेज फिल्म RRR अगले साल थिएटर में नजर आएगी। फिल्म को रिलीज करने से पहले डायरेक्टर एस राजामौली ने प्री रिलीज पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इवेंट में उन्होंने फिल्म के किरदारों से लेकर उनके प्लॉट पर बात की।

तेलुगू, हिंदी और हिंदी स्टारकास्ट नहीं

फिल्म में काम करने वाले स्टारकास्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर राजामौली ने कहा कि – मैंने एक एक्टर को हिंदी या तमिल, तेलुगू स्टार के तौर पर देखना बंद कर दिया है। मेरे लिए वो सिर्फ इंडियन एक्टर हैं।

निर्देशक ने कहा कि सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि मैंने दर्शकों को भी साउथ, नार्थ और बंगाली या अन्य भाषाओं के केरेक्टर के रूप में देखना बंद कर दिया है। मैं सिर्फ इन्हें इंडियन ऑडियंस के रूप में देखता हूं।

स्क्रिप्ट को लेकर भी राजामौली ने बताया कि मैं सबसे पहले स्क्रिप्ट देखता हूं फिर उससे जुड़े कास्ट के बारे में सोचता हूं। कौन से सीन में कौन सा एक्टर अच्छा लगेगा। उसी के हिसाब से अप्रोच करता हूं। जाहिर तौर पर बाहुबली मूवी से मुझे फायदा मिला है।

फिल्म थिएटर में रिलीज होगी

फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बात पर भी निर्देशक ने कहा कि मैं फिल्में सिर्फ थिएटर के लिए बनाता हूं। मैं इसलिए फिल्म बनाता हूं कि लोग साथ आएं, साथ फिल्में देंखे, साथ अनुभव करें। रामचरण, जूनियर NTR, अजय देवगन और आलिया भट्ट के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि चारों कलाकार बहुत प्रोफेशनल हैं उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा।

सीक्वल को लेकर राजामौली ने कहा मैं फिल्म के एक पार्ट, दो पार्ट, तीन पार्ट को मार्केटिंग, बिजनेस के लिए बनाने में विश्वास नहीं रखाता। यहीं काम नहीं करता ।

RAJAMOULI indian audience cast of movie The Sootr
Advertisment