अग्निहोत्री ने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया, दिग्विजय बोले- ये आपका अनुभव

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अग्निहोत्री ने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया, दिग्विजय बोले- ये आपका अनुभव

भोपाल. फिल्म द कश्मीर फाइल्स लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। कमाई में भी फिल्म में रिकॉर्ड बना लिया है। इस बीच, फिल्म के डिरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे OPIndia के CEO राहुल रोशन के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसमें विवेक ने कहा कि भोपाली होने का मतलब होमोसेक्सुअल होने से है। विवेक और राहुल की ये बातचीत 25 फरवरी को यूट्यूब पर प्रीमियर हुई थी।




— TheSootr (@TheSootr) March 25, 2022



क्या था इंटरव्यू में: राहुल ने विवेक से करीब सवा घंटे बात की थी। ये इंटरव्यू उनकी फिल्म के रिलीज होने से पहले का है। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। विवेक ने राहुल को बताया कि उनके पास OTT पर भी फिल्म रिलीज करने का अच्छा खासा ऑफर था, लेकिन उन्होंने थिएटर में ही रिलीज को तरजीह दी। विवेक ने कहा कि कोरोना दौर करीब-करीब खत्म हो चुका है, ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।




Vivek

OPIndia के CEO राहुल रोशन (दाएं) के साथ कश्मीर फाइल्स विवेक रंजन अग्निहोत्री। 




विवेक को नाराजगी झेलनी पड़ सकती है: विवेक अग्निहोत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल पहुंच चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ऐसे में उन्हें भोपाल के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।



दिग्विजय सिंह का ट्वीट




— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022



आप कश्मीर फाइल्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं



MP के IAS नियाज का ट्वीट- नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मैं वन मैन आर्मी




IAS नियाज खान को नोटिस, गोधरा पर फिल्म की मांग की थी; PM पर बयान क्यों- सरकार



IAS नियाज की आमिर खान को खरी-खरी, बोले- मेरे हीरो सोनू सूद; गृहमंत्री की नसीहत



मंत्री सारंग बोले-नियाज खान फिरकापरस्ती कर रहे, GAD को लिखेंगे लैटर; IAS का जवाब



IAS बोले- मुस्लिमों की हत्या पर भी फिल्म बनें, वो कीड़े नहीं; BJP ने किया पलटवार


भोपाल Bhopal The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स INTERVIEW इंटरव्यू होमोसेक्सुअल homosexual Vivek Ranjan Agnihotri विवेक रंजन अग्निहोत्री Bhopali OPIndia Rahul Roushan भोपाली ओपइंडिया राहुल रोशन