/sootr/media/post_banners/990fad7621ec684d5303c51d5af1dac1a9adaab59faf2e70f597a30130acedb4.jpeg)
MUMBAI. सोशल मीडिया पर आए दिन किसी सेलेब्स के रिलेशन में होने की या फिर ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती है। हालांकि कुछ खबरें सही होती है, जबकि कुछ केवल अफवाहें। कुछ समय से सोशल मीडिया पर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप में होने की खबरें वायरल हो रही है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की हैं। हाल ही में दोनों की अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है, जिसमें दोनों सेम सनग्लासेस में दिख रहे है। इसके बाद फैंस ऐसे कयास लगा रहे है कि रश्मिका और विजय मालदीव में साथ में हैं। दोनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं।
A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)
रश्मिका ने पहना विजय का सनग्लासेस
हाल ही में रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह सनग्लासेस लगाकर पूल के किनारे बैठी हुई है। उनके सनग्लासेस को देखकर फैंस का कहना है कि ये चश्मा विजय का हैं। दरअसल जिस दिन रश्मिका मालदीव के लिए निकली थी,उसी दिन विजय को भी एयरपोर्ट से कही जाते हुए देखा गया था। मुंबई के एयरपोर्ट पर विजय को वह सेम सनग्लासेस में स्पॉट किया गया था, जो रश्मिका ने पहना है। अभी इस वजह से फैंस कयास लगा रहे है कि ये दोनों साथ में मालदीव गए है। बता दें दोनों ने इसी साल दोनों ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)
फोटो देख फैंस के रिएक्शन
रश्मिका की फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। फैंस उन्हें कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के सवाल पूछ रहे है। एक यूजर ने पूछा- क्या ये फोटो विजय देवरकोंडा ने क्लिक की है? दूसरे यूजर ने पूछा- क्या ये चश्मा विजय सर का है? तीसरे यूजर ने पूछा- क्या आपने विजय का चश्मा चुराया लिया है?
A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)
A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)