/sootr/media/media_files/2025/12/05/actress-sara-arjun-2025-12-05-10-18-27.jpg)
Bollywood News: आदित्य धर की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर आज 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसकी लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन (Sara Arjun) की खूब चर्चा हो रही है।
उनकी मासूमियत और दमदार प्रेजेंस ऑडियंस का ध्यान खींच रही है। रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के साथ काम करना, उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट है।
डायरेक्टर आदित्य धर ने खुद सारा को रॉकस्टार बताया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर आदित्य धर ने सारा के बारे में कई खास बातें बताईं। उन्होंने कहा कि सारा एक रॉकस्टार बनने जा रही हैं। सारा का ये रोल उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
/sootr/media/post_attachments/freepressjournal/2025-07-06/kbofcgy5/Untitled-design-2025-07-06T154017.788-904156.jpg)
1300 ऑडिशन के बाद मिली धुरंधर में एंट्री
आपको बता दें कि सारा अर्जुन को धुरंधर में रणवीर की हीरोइन बनने के लिए एक लंबी जर्नी से गुजरना पड़ा। डायरेक्टर आदित्य धर ने खुलासा किया कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस रोल के लिए लगभग 1300 ऑडिशन लिए थे।
इन सभी ऑडिशन में से सारा को चुना गया। फिल्म में 40 साल के रणवीर सिंह के सामने 20 साल की सारा नजर आएंगी। ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक भी दिखाई गई।
सारा फिल्म में रणवीर की लवर का किरदार निभाएंगी। उम्मीद है कि ये थ्रिलर फिल्म की कहानी में उनका रोल काफी इम्पोर्टेन्ट रोल निभाएगा। धुरंधर में इन दोनों के अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं
/sootr/media/post_attachments/static-mcnews/2025/07/20250708184652_sara-and-raj-arjun-130261.jpg?impolicy=website&width=1600&height=900)
डेढ़ साल में शुरू हुआ था करियर
सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को हुआ था। वो मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं, जिन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया है। सारा ने तो एक्टिंग की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में अपना पहला एड शूट किया था। 6 साल की होने तक सारा लगभग 100 कमर्सिअल्स में काम कर चुकी थीं।
उनकी पहली बड़ी पहचान 2011 की तमिल फिल्म 'देइवा थिरुमगल' से मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद वो 'एक थी डायन', 'जय हो' और 'जज्बा' जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिखीं।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/abp/2025/Nov/1763548926_13-304236.jpg)
ऐश्वर्या राय के किरदार का बचपन
सारा अर्जुन को सबसे बड़ा ऑल इंडिया रिकग्निशन Mani Ratnam की फिल्म 'Ponniyin Selvan' से मिला। इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार नंदिनी का बचपन निभाया था।
ये रोल उनके करियर का एक मेगा-ब्रेक साबित हुआ। 'पोन्नियिन सेलवन' (ऐश्वर्या राय फिल्म) ने दुनिया भर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
अपनी छोटी सी उम्र और बड़े काम की वजह से सारा को इंडस्ट्री की सबसे अमीर चाइल्ड स्टार भी कहा जाता है। अब सारा अर्जुन चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं हैं बल्कि एक मैच्योर एक्ट्रेस के रूप में बड़ा प्रोजेक्ट संभाल रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us