/sootr/media/media_files/2025/03/01/nKXaIwwQCk1ONshWegGk.jpg)
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी राहा की सभी तस्वीरें हटा दी हैं। यह तस्वीरें पहले काफी चर्चित थीं, क्योंकि आलिया ने अपनी बेटी के चेहरे को पहले कभी नहीं छुपाया था। ये अचानक डिसिशन सभी को हैरान करने वाला था। हालांकि, आलिया ने इस कदम के पीछे का कारण अभी तक पब्लिक नहीं किया है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Blockbuster Movies : बिना स्टारडम के भी ब्लॉकबस्टर बन गई ये 10 फिल्में
प्राइवेसी का मामला
आलिया के इस फैसले को लेकर कुछ लोग इसे प्राइवेसी बनाए रखने के एफर्ट के रूप में देख रहे हैं। राहा को अब पैपराजी के सामने ज्यादा न लाने और उसकी सुरक्षा इन्सुर करने के लिए आलिया ने यह कदम उठाया है। इससे पहले नीतू कपूर ने भी पैपराजी को अपनी पोती की तस्वीरें न खींचने की सलाह दी थी। इससे संकेत मिलता है कि आलिया और नीतू कपूर दोनों अपने परिवार की प्राइवेसी को प्रायोरिटी दे रहे हैं।
सैफ पर हमले से जुड़ा फैसला
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया के इस निर्णय को सैफ पर हुए हमले से जोड़ा है। 16 जनवरी को सैफ अली खान के छोटे बेटे के कमरे में एक अजनबी घुस गया था, जिससे सैफ को गंभीर चोटें आईं। इस घटना के बाद से सैफ और करीना कपूर खान ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए हैं, जिसमें पैपराजी से बच्चों की तस्वीरें न लेने की अपील भी शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में फिल्म 'छावा' होगी टैक्स फ्री, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा
सोशल मीडिया पर रिएक्शंस
आलिया के राहा की तस्वीरें हटाए जाने पर सोशल मीडिया पर कई तरह की रिएक्शंस देखने को मिली हैं। जबकि कुछ लोग आलिया के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं। फिर भी, मोस्टली लोगों ने आलिया के फैसले को सही और समझदारी भरा कदम बताया है, क्योंकि किसी भी मां के लिए अपने बच्चे की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है।
ये खबर भी पढ़ें... इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में देखिए भारत का गौरवशाली अतीत
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/alia-bhatt-1-2-927227.jpg)
आलिया की पर्सनल लाइफ
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 2022 में शादी की थी और जल्द ही दोनों ने अपनी जिंदगी में राहा का स्वागत किया। राहा के जन्म के बाद से ही आलिया और रणबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि, आलिया ने अपनी बेटी की तस्वीरें बहुत ज्यादा पब्लिक नहीं की थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि, वो और रणबीर राहा के लिए ज्यादा प्राइवेसी चाहते हैं।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2024/12/25/screenshot-2024-12-25-161351_1735123441-651726.png)
सेफ्टी मार्जिन
आलिया का ये कदम उनकी बेटी राहा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया सीम होता है। बॉलीवुड सितारे हमेशा मीडिया और पैपराजी की नजरों में रहते हैं, लेकिन आलिया ने साबित किया कि वो अपनी बेटी के हितों को पैरामाउंट मानती हैं। ये कदम न केवल उनकी प्राइवेसी के लिए, बल्कि उनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी जरूरी था।
ये खबर भी पढ़ें... वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्मी जाल में फंसाने की साजिश, सनोज मिश्रा पर आरोप
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/06/ranbir-kapoor-2024-06-2d48856885f606712513f5409487e772-840704.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
/sootr/media/post_attachments/2025/03/kkk-541548.png)