MP में फिल्म 'छावा' होगी टैक्स फ्री, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।

author-image
Manish Kumar
New Update
chhaava-movie-tax-free-mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस फिल्म को लेकर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री से यह मांग की थी। इस फैसले से फिल्म को लेकर बढ़ी रुचि और राज्य की ऐतिहासिक धरोहर को लेकर जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है। 

सीएम ने की घोषणा 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।'

फिल्म का विषय और ऐतिहासिक महत्व

फिल्म ‘छावा’में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में महाराज के संघर्ष, बलिदान और उनके योगदान को दर्शाया गया है, जो सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। ‘छावा’ फिल्म ने रिलीज के बाद जबरदस्त सफलता हासिल की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है।

यह खबर भी पढ़ें... फैंस के दिलों पर छाई 'छावा', एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स

Chhava: क्या है विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का इतिहास

टैक्स फ्री करने से राज्य की ऐतिहासिक धरोहर को मिलेगा बढ़ावा

राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने से राज्य की ऐतिहासिक धरोहर और गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

सिनेमाघरों में उमड़ रही भीड़

‘छावा’ फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के दर्शकों की भारी संख्या ने इसे आधिकारिक रूप से राज्य में टैक्स फ्री कराने की मांग को और तेज किया था।

यह खबर भी पढ़ें... सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी 'छावा', जानें कब और कहां देख सकते हैं

विक्की की छावा के आगे कैप्टन अमेरिका फेल, जानिए क्या कहती है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

एमपी न्यूज मोहन यादव Mohan Yadav मप्र में टैक्स फ्री फिल्म Chhatrapati Sambhaji Maharaj छत्रपति संभाजी महाराज mp news hindi