/sootr/media/media_files/2025/02/08/cG6vGhUs5hPnVCHGwn8w.jpg)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी को रात के समय एक सरप्राइज पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को देख फैंस में हलचल मच गई और सभी ये जानने के लिए बेताब हो गए कि उनका क्या मतलब था। अमिताभ बच्चन, जो कि 82 साल के हो चुके हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी भावनाएं फैंस के साथ शेयर करते हैं।
ऐसे में उनकी ये पोस्ट देखने के बाद फैंस की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि वे सोचने लगे कि क्या सब ठीक है या नहीं। कुछ लोग तो ये अनुमान भी लगाने लगे कि शायद वो शूटिंग खत्म करके घर जाने की बात कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट का जो मतलब दिया है, वो अभी तक साफ नहीं हो पाया, जिससे उनकी सेहत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...रुद्राक्ष माला से बॉलीवुड पहुंची मोनालिसा को कितनी फीस मिली, हो गया खुलासा
उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना
अमिताभ बच्चन, जो इस समय 82 साल के हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने फैंस से जुड़ने के लिए अपनी भावनाएं और विचारों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, उन्हें 'कल्कि 2898' फिल्म में देखा गया था और उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस को काफी खुश किया था।
तो ऐसे में इस पोस्ट का असल मतलब अभी तक साफ नहीं हो पाया है, जिससे फैंस की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं। हालांकि, कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी शूटिंग खत्म होने की बात कही हो सकती है और वो अब घर लौटने वाले हैं। लेकिन पोस्ट के पीछे का असल कारण केवल वो ही जानते हैं।
उनका 'जाने का टाइम आ गया है' पोस्ट
7 फरवरी को रात 12 बजे अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "T 5281- जाने का समय आ गया है"। इस क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर उनके फैंस बेहद परेशान हो गए और कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। कुछ फैंस ने पूछा, "क्या महानायक ठीक हैं?" तो वहीं कुछ और ने कहा, "आप ऐसा मत कहा कीजिए, आप तो महानायक हैं।"
T 5281 - time to go ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
ये खबर भी पढ़ें...
छा गया MP का लोकपथ ऐप, जब KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल
अभिषेक के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में अपने नवजात बेटे को देख रहे थे। ये पोस्ट फैंस के दिलों को छू गई और इसने एक इमोशनल एटमॉस्फेयर भी बना दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
अमिताभ बच्चन का डायबिटीज दो हफ्ते में ठीक! क्या है सच्चाई, जानिए
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
बता दें कि, फिलहाल वो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, वो रजनीकांत की फिल्म 'वेटियन' में भी नजर आए थे। उनकी अपकमिंग मूवी 'द इंटर्न' है। इसमें उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ भारतीय रीमेक में भी देखा जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक