सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लेकर यूजर्स तरह-तरह के दावे करते रहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और इंडिया टीवी के न्यूज एंकर रजत शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों कथित तौर पर एक नए दावे के जरिए डायबिटीज को खत्म करने का दावा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में अमिताभ खुद दो हफ्ते में डायबिटीज से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का दावा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
वायरल हो रहा वीडियो...
सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है कि अमिताभ के भाषण ने बचाई डायबिटीज के मरीजों की जान!! वहीं फेसबूक पर शेयर किए गए वीडियो के शुरू होते ही सबसे पहले इंडिया टीवी के न्यूज एंकर रजत शर्मा को सुना जा सकता है। वो कहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने आज गुस्से की लहर को उजागर किया, उन्होंने देश की एक बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी के निदेशक पर निर्णायक रूप से हमला किया। कारण एक ऐसी दवा को छुपाना जो कुछ ही दिनों में मधुमेह को समाप्त कर सकती है। एक दवा जो लाखों लोगों की जान बचा सकती है अमिताभ बच्चन जो केवल फिल्म आइकॉन नहीं बल्कि वह शख्स भी है, जिन्होंने खुद मधुमेह की कठिनाई का सामना किया है।
इसके बाद स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन नजर आने लगते हैं। इस के बाद वो कहते हुए सुनाई देते हैं कि मैंनें इस दवा की शक्ति को महसूस किया है। दो हफ्तों के भीतर मेरा डायबिटीज चला गया क्यों इस मौके को मेरे लोगों से छुपाया जा रहा है आम लोगों की पीड़ा से मुनाफा कमाना बंद करो। अमिताभ बच्चन के इतना कहने के बाद वायरल वीडियो में रजत शर्मा ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इन शब्दों के साथ अमिताभ ने वादा किया कि पूरी तरह से संघर्ष करेंगे ताकि भारत में कोई भी डायबिटीज का मरीज ना रहे, जब तक यह दवा हर किसी तक पहुंच नहीं जाती है।
वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन को आखिरी में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दोस्तों आज मैं आपके सामने एक स्टार के रूप में नहीं बल्कि आपके भाई के रूप में खड़ा हूं। हम कितने और झूठों को सहन करेंगे। डायबिटीज हमारे परिवारों को तबाह कर रहा है और फार्मास्यूटिकल कंपनियां आपको सिर्फ पैसों के लिए झूठे वादे दे रही हैं। मैं चुप नहीं रहूंगा एक इलाज है, जो आपको डायबिटीज से मुक्ति दिला सकता है और वह भी बिना इंजेक्शन और प्रतिबंधों के। क्या वे इसे छुपा सकते हैं? नहीं
Fact Check: क्या ट्रंप ने राहुल गांधी को कहा जॉर्ज सोरोस, जानें सच्चाई
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह वीडियो 'फेसबुक' पर A new life without sugar नाम के यूजर से मिला, जो 22 नवंबर को शेयर किया गया है।
फेसबुक से मिली जानकारी के बाद thesootr ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए फिर से हमने वायरल वीडियो को ध्यान से सुना और देखा। तभी हमने पाया कि वीडियो में अमिताभ बच्चन और रजत शर्मा का लिप मूवमेंट उनके शब्दों से मेल नहीं खा रहा है। उच्चारण में भी कई गलतियां हैं, जिससे हमें वीडियो की सत्यता पर संदेह हुआ। thesootr ने अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें अमिताभ बच्चन का हुबहु वैसा ही वीडियो मिला जैसा वायरल वीडियो में नजर आ रहा था। वायरल वीडियो में अमिताभ की स्पीच के दौरान हमें ऑडियंस में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी भी नजर आईं। वहीं ओरिजिनल वीडियो में भी नीता अंबानी वहीं कपड़े पहने दिखीं। इसके बाद और गहन जांच की तो पता चला कि यह वीडियो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) के यूट्यूब चैनल पर 31 मई 2018 को अपलोड किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन डीएआईएस के 2018 के स्नातक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए थे।
फैक्ट चेक: भाई-बहन ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दावा, जानें सच
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का यह वीडियो फेक है, क्योंकि यह समारोह 28 मई, 2018 को आयोजित किया गया था, और अमिताभ बच्चन ने आईबी डिप्लोमा प्राप्त करने वाले 104 स्नातकों को एक प्रेरक भाषण दिया था। वायरल वीडियो में अमिताभ के इसी भाषण का एक हिस्सा लेकर उसके मूल ऑडियो को बदलकर डायबिटीज से हमेशा के लिए छुटकारा पाने और देश की फार्मास्यूटिकल कंपनियों पर हमला बोलने वाले ऑडियो से जोड़ा गया है। इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत साबित हो गया। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक