सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों नहीं बल्कि, लाखों तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक लड़के और लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और कहा जा रहा है कि बिहार के एक हिंदू लड़के ने अपनी ही बहन से शादी कर ली है। वायरल फोटो में दोनों को माला पहने हुए साफ देखा जा सकता है, तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल पोस्ट ( Viral Post ) की सच्चाई...
सबसे पहले वायरल फोटो पर लोगों के कमेंट की बात करें तो सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि बिहार में एक हिंदू भाई ने अपनी ही बहन से शादी कर ली है। इसके साथ ही यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि जब मोहल्ले के लोगों ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मेरी बहन किसी और के पास जाए इससे अच्छा है कि घर का सामान घर में ही रहे, इसीलिए मैंने ऐसा किया है। हालांकि, जब thesootr ने पूरे मामले की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला।
कैसे पता चली सच्चाई?
दरअसल जब thesootr ने वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि न तो ये मामला बिहार का है और न ही ये लड़का-लड़की भाई-बहन हैं। ये मध्य प्रदेश के रहने वाले संदीप और अंजलि की सगाई की तस्वीर है, जो ग्वालियर के एक गांव में हुई थी। सूत्र ने वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया, जिसमें 27 अक्टूबर 2024 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसे जय तोमर मोहनपुरा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था।
वायरल हो रही दो तस्वीरों के अलावा इस पोस्ट में और भी तस्वीरें हैं। यहां लिखा है कि ये जय के दोस्त संदीप कुशवाह की सगाई की तस्वीरें हैं। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जय तोमर से संपर्क किया गया। जहां उन्होंने बताया कि उनके दोस्त संदीप कुशवाह की सगाई 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई थी। इससे यहां ये साफ हो जाता है कि ये मामला बिहार का नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश का है।
Fact Check: क्या ट्रंप ने राहुल गांधी को कहा जॉर्ज सोरोस, जानें सच्चाई
अरेंज मैरिज होने वाली है
इस मामले की तह तक जाने के लिए संदीप कुशवाह से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि वे मुरैना के रहने वाले हैं और ये तस्वीरें उनकी सगाई की हैं। संदीप ने यह भी बताया कि उनकी होने वाली पत्नी का नाम अंजलि कुशवाह है जो ग्वालियर जिले के भयपुरा गांव में रहती है। संदीप ने बताया कि उनकी सगाई भयपुरा गांव में ही हुई थी। अंजलि उनकी बहन नहीं है और उनकी अरेंज मैरिज होने वाली है, इससे पहले वे दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे।
शिकायत करने की बात
इसके अलावा संदीप ने आगे बताया कि वो मुरैना के रहने वाले हैं और ओडिशा के पारादीप में सर्वेयर का काम करते हैं। साथ ही इस पूरे मामले को लेकर जब अंजलि से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि संदीप के मामा ने ये रिश्ता करवाया था। वहीं जय तोमर ने कई फेसबुक पोस्ट्स में संदीप और अंजलि के भाई-बहन होने का दावा करने वाले अकाउंट 'Lovely Simran' के खिलाफ शिकायत करने की बात लिखी है।
गलत है वायरल पोस्ट का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहें, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए 'द सूत्र' देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक