तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसादम (Prasadam) के रूप में दिए जाने वाले लड्डू (Laddu) को लेकर विवाद फिर से गरम हो गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के चेयरमैन ईसाई हैं। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी सलीम नामक एक मुस्लिम व्यक्ति है। वहीं पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर ने लिख रहे हैं कि ये हिंदुओं के खिलाफ एक साजिश है। आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल पोस्ट ( Viral Post ) की सच्चाई...
वायरल हो रहा पोस्ट...
वायरल पोस्ट को यूजर ने इंस्टाग्राम और थ्रेड पर शेयर किया है।
वायरल पोस्ट को थ्रेड पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि बात तो सोचने वाली है लेकिन विचार करने वाले नहीं हैं।
जानें क्या है इस पोस्ट का सच...
वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए thesootr ने मंदिर के पीआर चीफ से बात की। उन्होंने बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन "तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम" (TTD) नामक सरकारी ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। फिलहाल, चुनाव आचार संहिता के कारण ट्रस्ट के सदस्यों की जानकारी अस्थायी रूप से हटाई गई है। मंदिर के पीआर चीफ टी. रवि ने बताया कि वर्तमान में कोई ट्रस्ट बोर्ड या चेयरमैन नहीं है। ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन बी. करुणाकर रेड्डी एक हिंदू थे और अब तक किसी ईसाई की ट्रस्ट बोर्ड में नियुक्ति नहीं हुई है।
इसके बाद thesootr ने सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह पता चला कि मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का प्रबंधन "श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट" द्वारा किया जाता है। वहीं हमें 28 सितंबर को मंदिर के फेसबुक पेज पर ट्रस्टी सदस्यों की जानकारी मिली। इसमें कोई मुस्लिम नाम नहीं था। मंदिर के अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि ट्रस्ट का कोई भी सदस्य मुस्लिम नहीं है।
गलत है वायरल पोस्ट का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहें, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक