19 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी Avatar 3, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल

जेम्स कैमरून की मच-अवेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसकी IMAX एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इस मास्टरपीस को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और यह भारत में 6 भाषाओं में अवेलेबल होगी।

author-image
Kaushiki
New Update
avatar-fire-ash-advance-booking-first-review-india-imax
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Avatar 3: हॉलीवुड के लीजेंड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मच-अवेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है। ये अवतार फ्रेंचाइजी की थर्ड  इन्सटॉलमेंट है। ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा सकती है।

एडवांस बुकिंग को लेकर भी एक बड़ी अपडेट है। रिपोर्ट के मुताबिक, IMAX और डॉल्बी विजन जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स के लिए बुकिंग 5 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है।

प्रोडक्शन कंपनी 20वीं सेंचुरी ने बताया है कि IMAX India पर बुकिंग ओपन है। तो अगर आपको बेस्ट सीट्स चाहिए, तो जल्दी करें। फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। इसे इंडिया में छह भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देखा जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

अब TV से सीधे थिएटर में कमाल करेगी Bhabiji Ghar Par Hain Movie, इस दिन होगी रिलीज

IMAX में अवतार थीम वाले स्पेशल काउंटर

दर्शकों को लुभाने के लिए रिलीज से पहले देशभर के सभी IMAX थियेटर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इन थियेटरों में अवतार थीम वाले बॉक्स ऑफिस काउंटर बनाए जा रहे हैं।

इन स्पेशल काउंटर पर दर्शक टिकट खरीदते समय फोटो क्लिक करा सकेंगे। वे मूवी मर्चेंडाइज भी देख सकते हैं और अवतार फैनडम का हिस्सा बन सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

Ranveer Singh की Dhurandhar Movie ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड, जानें कौन है इस मूवी का सबसे महंगा एक्टर

अवतार: फायर एंड ऐश को मिला जबरदस्त फर्स्ट रिव्यू

रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में 'अवतार: फायर एंड ऐश' का नाम हमेशा शामिल रहता है। फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की इस सफल फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस में जबरदस्त जोश दिख रहा है। रिलीज से पहले ही लॉस एंजिल्स में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हेल्ड किया गया।

प्रीमियर में अंग्रेजी सिनेमा के कई बड़े क्रिटिक्स और दर्शक भी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर फिल्म के पॉजिटिव रिव्यू बॉक्स ऑफिस हिट मिल रही है। एक यूजर ने इसे शानदार 'मास्टरपीस' बताया है।

दूसरे यूजर्स ने इसे फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे सुपरफाइन मूवी बताया है। कई क्रिटिक्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में ऐसा अमेजिंग विजुअल एक्सपीरियंस पहले कभी नहीं देखा गया। कुछ रिव्यू में इसे तीन फिल्मों में सबसे डीप और इमोशनल स्टोरी बताया गया है।

अवतार फ्रेंचाइजी की सक्सेस रेट

आपको बता दें कि, जेम्स कैमरून की पहली फिल्म अवतार (जेम्स कैमरून की अवतार) साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और खूब कमाई की थी। 13 साल बाद, साल 2022 में फिल्म का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar- The Way Of Water) रिलीज हुआ।

इस सीक्वल ने $2.3 बिलियन (20,674 करोड़ रुपए) से ज्यााद की कमाई की थी। ये फिल्म 2022 की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म करने वाली फिल्म बन गई थी।

अब 'Avatar: Fire and Ash' (Avatar 3) रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के राइटिंग और डिरेक्टिंग का काम जेम्स कैमरून ने ही संभाला है। इस फिल्म में एक बार फिर जेक सुली और नेयतिरी की आइकॉनिक जोड़ी देखने को मिलेगी।

सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना ने अपनी रोल्स को बखूबी निभाया है। जेम्स कैमरून (James Cameron Avatar) ने फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए चौथी और पांचवीं फिल्मों को भी प्लान किया है जो 2029 और 2031 में रिलीज हो सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

रिलीज हुआ पेंडोरा की दुनिया का नया खतरनाक चैप्टर Avatar 3 Trailer, 2100 करोड़ रुपए है इसका बजट

बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर दहाड़ेगी Mahavatar Narsimha, इस प्लेटफार्म पर इस समय से देख पाएंगे आप

Avatar- The Way Of Water James Cameron Avatar जेम्स कैमरून की अवतार हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस हिट Avatar 3
Advertisment