टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज डेट हुई फिक्स, इस बार मिलेगा एक नया सरप्राइज

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' में जबरदस्त एक्शन और नए अवतार की झलक दिखेगी, जहां उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी नजर आएंगे। इस बार फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

author-image
Kaushiki
New Update
BAAGHI 4
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'बागी 4' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इस बार उनका लुक और किरदार पहले से अलग होगा। साथ ही, फिल्म के दो नए पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें देखकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्ससिटेमेंट देखने को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

इस सुपरस्टार से होती है बॉलीवुड के नए एक्शन किंग Tiger Shroff की तुलना

बर्थडे पर दी फैंस को खुशखबरी

टाइगर ने 2 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'बागी 4' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दिलाई, उसी ने अब मेरी पहचान बदल दी है। इस बार मैं बिल्कुल अलग नजर आऊंगा। उम्मीद करता हूं कि आप सब मुझे पहले की तरह ही प्यार देंगे।" इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई, जिसे जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे।

इस दिन रिलीज होगी 'बागी 4'

खबरों के मुताबिक, इस बार टाइगर की 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पोस्टर में टाइगर का लुक बेहद अलग नजर आ रहा है। उनके चेहरे पर खून के निशान हैं और उनकी आंखों में जबरदस्त निडरता झलक रही है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि इस बार टाइगर का किरदार और भी दमदार होगा और फैंस को पहले से ज्यादा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें..

Nadaaniyan Trailer: प्यार, धोखा और ट्विस्ट, इब्राहिम और खुशी की शानदार बॉलीवुड शुरुआत

पोस्टर को लेकर सेलेब्स का रिएक्शन

'बागी 4' के नए पोस्टर को देखकर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों ही एक्साइटेड हैं। टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने इसे उनके जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा बताया। वहीं, फिल्म से डेब्यू कर रही मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने टाइगर के किरदार को लेकर लिखा, "हैप्पी बर्थडे रॉनी।" अर्जुन कपूर ने पोस्टर को देखकर कमेंट किया, "आतंक।"

ये खबर भी पढ़ें..

फरहा खान के बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- अपना बॉलीवुड संभालो

'बागी 4' में ये स्टार्स आएंगे नजर

फिल्म 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। 'बागी 4' के अलावा टाइगर के पास 'हाउसफुल 5' भी है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में कई अन्य बड़े सितारे भी शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें..

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में देखिए भारत का गौरवशाली अतीत

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bollywood News अक्षय कुमार एक्टर टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ जन्मदिन साजिद नाडियाडवाला मनोरंजन न्यूज बागी 4