4 दिन में 'कल्कि 2898 AD' से पिछड़ीं साल की बड़ी बॉलीवुड हिट्स फिल्में

'कल्कि 2898 AD' जिस तरह कमाई कर रही है, ये दो हफ्ते में 'फाइटर' को भी पीछे छोड़ सकती है। ये पूरा चांस है कि अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के आने से पहले तक, प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी रहे।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
'कल्कि 2898 AD' ने बनाया रिकार्ड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पैन इंडिया स्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने थिएटर्स में तबाही मचा दी है। पहले ही दिन से थिएटर्स में जनता की जबरदस्त भीड़ जुटा गई। इस फिल्म ने एक बार फिर से हिंदी में प्रभास का स्टारडम साबित कर दिया है।

पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी 'कल्कि 2898 AD' ने हिंदी में भी जमकर कमाई की है। ये फिल्म फिर साबित कर रही है कि प्रभास का स्टारडम सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि नॉर्थ में भी बहुत तगड़ा है।

ये खबर भी पढ़िए...Kareena Kapoor के दिल के है बेहद करीब उनकी यह फिल्म, आज 24 साल हुए पूरे

'कल्कि 2898 AD' का पहले दिन का कलेक्शन

गुरुवार 27 जून को रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD' ने पहले ही दिन, साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग को चैलेन्ज किया था। ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने जहां पहले दिन 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, वहीं प्रभास की फिल्म ने 22.5 करोड़ कमाए और हिंदी में 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बनी। 

'कल्कि 2898 AD' का दूसरे दिन का कलेक्शन

दूसरे दिन जहां 'कल्कि 2898 AD' का नेट इंडिया कलेक्शन कम हुआ, वहीं हिंदी वर्जन में ग्रोथ हुई और इसने 23 करोड़ कमा लिए। सबसे बड़ा कमाल ये था कि भारत के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दिन भी फिल्म के हिंदी वर्जन को बड़ी ग्रोथ मिली और शनिवार को इसका कलेक्शन 26 करोड़ पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़िए...ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 इंडियन फिल्में

'कल्कि 2898 AD' का 30 जून का कलेक्शन

रविवार 30 जून की ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि चौथे दिन 'कल्कि 2898 AD' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस को साल का, दूसरा सबसे बड़ा दिन दिया। शनिवार के मुकाबले संडे को फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 50% तक बढ़ गई।

सैकनिल्क की रिपोर्ट में शुरुआती अनुमान बताते हैं कि चौथे दिन 'कल्कि 2898 AD' ने हिंदी में 39 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

4 दिन में 100 करोड़ पार, हिंदी हिट्स को छोड़ा पीछे

'कल्कि 2898 AD' ने 4 दिन में, सिर्फ हिंदी में ही 110 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है। प्रभास की फिल्म, इस साल हिंदी में तीसरी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार किया है।

ये खबर भी पढ़िए...Kalki 2898 AD में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी

बॉक्स ऑफिस की टॉप 5 फिल्में

इससे पहले जहां 'फाइटर' ने लाइफटाइम 213 करोड़ कमाए, वहीं अजय देवगन की 'शैतान' का लाइफटाइम कलेक्शन 149 करोड़ से थोड़ा ज्यादा था। 2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर टॉप 5 फिल्में कुछ इस तरह हैं।

1. फाइटर- 213 करोड़

2. शैतान- 149.49 करोड़

3. कल्कि 2898 AD- 110 करोड़

4. मुंज्या- 99.88 करोड़

5. क्रू- 89.92 करोड़

बॉलीवुड से इस साल 8 ऐसी हिट फिल्में आई हैं जिन्होंने 100 करोड़ से कम कलेक्शन किया है- मुंज्या, क्रू, आर्टिकल 370, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, श्रीकांत, मडगांव एक्सप्रेस, मिस्टर एंड मिसेज माही और लापता लेडीज।

ये खबर भी पढ़िए...टेलीविजन क्वीन हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर

'कल्कि 2898 AD' ने बनाया रिकार्ड

'कल्कि 2898 AD' जिस तरह कमाई कर रही है, ये दो हफ्ते में 'फाइटर' को भी पीछे छोड़ सकती है। ये पूरा चांस है कि अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के आने से पहले तक, प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी रहे। जैसा माहौल बना हुआ है, उससे तो पूरा चांस ये भी है कि 'कल्कि 2898 AD' हिंदी में 300 करोड़ तक भी जा सकती है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

फिल्म कल्कि 2898 AD