Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में कौन बनेगा विजेता? शो कब और कहां देखें

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज 19 जनवरी को होगा। आज दर्शकों को ये जानने को मिलेगा कि आखिर कौन बनेगा इस सीजन का विजेता। फिनाले का लाइव टेलीकास्ट जियो सिनेमा पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ देखा जा सकेगा।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
BIG BOSS 18

BIG BOSS 18

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हर बार नए ट्विस्ट और सरप्राइज से भरा होता है। इस बार, सलमान खान के होस्ट किए गए शो 'बिग बॉस' का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ चुका है। इस सीजन में बहुत सी चीजें बदली हैं और हर हफ्ते नए-नए उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विजेता और उसे क्या खास पुरस्कार मिलेगा। 19 जनवरी यानी आज बिग बॉस 18 का रोमांचक समापन होगा और दर्शकों को ये जानने को मिलेगा कि आखिर कौन बनेगा इस सीजन का विजेता। आइए जानते हैं इस फिनाले के बारे में और विजेता को मिलने वाली राशि के बारे में।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले: कब और कहां होगा?

'बिग बॉस' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। ये शो अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है और फैंस को इंतजार है उस दिन का जब वे जान पाएंगे कि इस सीजन का विजेता कौन होगा।

कहां देख सकते हैं? 

आप इस रोमांचक फिनाले को JioCinema पर देख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि लाइव टेलीकास्ट केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध होगा। ये फिनाले दर्शकों के लिए खास होगा और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन जीतेगा इस सीजन का प्रतिष्ठित खिताब।

Flipkart Sale 2025 : फैशन, स्मार्टफोन और टीवी पर भारी ऑफर्स!

फाइनलिस्ट कौन-कौन हैं

बता दें कि, इस सीजन में अब तक जो प्रतियोगी दौड़ में बने हुए हैं, उनकी लिस्ट ये हैं:

एक्सक्लूसिव - बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा ने शो में प्यार पाने पर कहा: अगर  यह घर के अंदर होता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं - टाइम्स ऑफ इंडिया
अविनाश मिश्रा – रायपुर से

बेकाबू फेम ईशा सिंह का खुलासा, 'मैं भोपाल से आई हूं लेकिन अब कह सकती हूं कि  मैं मुंबईकर हूं'
ईशा सिंह – भोपाल से

Birthday Girl Chum Darang: Know More About Bigg Boss 18 Fame
चुम दरांग – पासीघाट से

Vivian Dsena Birthday Special,विवियन डिसेना बर्थडे स्‍पेशल : टेलीविजन के  सबसे हैंडसम ऐक्‍टर, 'मधुबाला' ने दी खास पहचान - vivian dsena birthday  special know the secrets of vivian dsena ...
विवियन डीसेना – उज्जैन से

जब जबरदस्ती सलमान खान के घर में घुस गए थे करण वीर मेहरा, बोले- उम्मीद है  माफ करेंगे - Karan veer mehra to win bigg boss 18 after khatron ke khiladi  wants
करण वीर मेहरा – दिल्ली से

RAJAT DALAL NET WORTH:अमीरियत में टीवी स्टार्स को पीछे छोड़ते हैं हरियाणा  के धाकड़ Rajat Dalal, बिग बॉस 18 में अपने दम पर कमा रहे नाम
रजत दलाल – फरीदाबाद से

इनमें से अब कोई एक बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का विजेता बनेगा। इन प्रतियोगियों ने शो में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।

अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत, टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी से आए थे चर्चा में

बिग बॉस 18 के विजेता को मिलने वाली रकम

बिग बॉस 18 फिनाले विजेता भविष्यवाणी: इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा? |  मनोरंजन समाचार - बिजनेस स्टैंडर्ड

अबतक की खबरों के मुताबिक, इस सीजन के विजेता को 50 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार मिलने की संभावना है। पिछले सीजन (बिग बॉस 17) में भी विजेता मुनव्वर फारुकी को यही राशि दी गई थी। तो ऐसे में इस बार भी इसी रकम के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ये राशि शो के विजेता के साथ-साथ उसकी कड़ी मेहनत का भी सम्मान है।

आ गया है OTT पर शार्क टैंक इंडिया 4, खुलेंगे बिजनेस के नए दरवाजे

बिग बॉस 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू

अब बस कुछ घंटे बाकी हैं इस सीजन के विजेता को जानने के लिए। दर्शकों में इस फिनाले को लेकर एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम या प्रतियोगी को सपोर्ट कर रहा है। सभी नजर गड़ाए बैठे हैं कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन होगा और वो शानदार ट्रॉफी और नकद पुरस्कार कौन अपने साथ घर ले जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Bollywood News Bollywood Actor Salman Khan Big boss news बिग बॉस Big Boss बिग बॉस ओटीटी मनोरंजन न्यूज बिग बॉस 18 big boss 18