टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हर बार नए ट्विस्ट और सरप्राइज से भरा होता है। इस बार, सलमान खान के होस्ट किए गए शो 'बिग बॉस' का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ चुका है। इस सीजन में बहुत सी चीजें बदली हैं और हर हफ्ते नए-नए उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विजेता और उसे क्या खास पुरस्कार मिलेगा। 19 जनवरी यानी आज बिग बॉस 18 का रोमांचक समापन होगा और दर्शकों को ये जानने को मिलेगा कि आखिर कौन बनेगा इस सीजन का विजेता। आइए जानते हैं इस फिनाले के बारे में और विजेता को मिलने वाली राशि के बारे में।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले: कब और कहां होगा?
'बिग बॉस' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। ये शो अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है और फैंस को इंतजार है उस दिन का जब वे जान पाएंगे कि इस सीजन का विजेता कौन होगा।
कहां देख सकते हैं?
आप इस रोमांचक फिनाले को JioCinema पर देख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि लाइव टेलीकास्ट केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध होगा। ये फिनाले दर्शकों के लिए खास होगा और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन जीतेगा इस सीजन का प्रतिष्ठित खिताब।
फाइनलिस्ट कौन-कौन हैं
बता दें कि, इस सीजन में अब तक जो प्रतियोगी दौड़ में बने हुए हैं, उनकी लिस्ट ये हैं:
/sootr/media/post_attachments/thumb/msid-114299315,width-1280,height-720,resizemode-4/114299315.jpg)
अविनाश मिश्रा – रायपुर से
/sootr/media/post_attachments/freepressjournal/2023-03/7f721c34-53a8-4f6b-9220-0fea83c42590/Screenshot_2023_03_30_at_8_44_00_PM.png)
ईशा सिंह – भोपाल से
/sootr/media/post_attachments/webstories/uploads/2024/10/4-2024-10-fcbe12be9a93d97648dac3f6c189cf78.jpg)
चुम दरांग – पासीघाट से
/sootr/media/post_attachments/photo/imgsize-129868,msid-69986794/navbharat-times.jpg)
विवियन डीसेना – उज्जैन से
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202410/67040792d7f9a-karan-veer-mehra-is-participating-in-bigg-boss-18-070849329-16x9.jpg)
करण वीर मेहरा – दिल्ली से
/sootr/media/post_attachments/photo/msid-114453813/114453813.jpg)
रजत दलाल – फरीदाबाद से
इनमें से अब कोई एक बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का विजेता बनेगा। इन प्रतियोगियों ने शो में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।
बिग बॉस 18 के विजेता को मिलने वाली रकम
/sootr/media/post_attachments/_media/bs/img/article/2025-01/15/full/1736943387-6246.png?im=FitAndFill=(826,465))
अबतक की खबरों के मुताबिक, इस सीजन के विजेता को 50 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार मिलने की संभावना है। पिछले सीजन (बिग बॉस 17) में भी विजेता मुनव्वर फारुकी को यही राशि दी गई थी। तो ऐसे में इस बार भी इसी रकम के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ये राशि शो के विजेता के साथ-साथ उसकी कड़ी मेहनत का भी सम्मान है।
बिग बॉस 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू
अब बस कुछ घंटे बाकी हैं इस सीजन के विजेता को जानने के लिए। दर्शकों में इस फिनाले को लेकर एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम या प्रतियोगी को सपोर्ट कर रहा है। सभी नजर गड़ाए बैठे हैं कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन होगा और वो शानदार ट्रॉफी और नकद पुरस्कार कौन अपने साथ घर ले जाएगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें