Bigg Boss 19 Finale आज, इन 5 फाइनलिस्ट में से कौन उठाएगा बिग बॉस 19 की ट्रॉफी?

सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज है। इसमें तान्या मित्तल समेत पांच फाइनलिस्ट में से कोई एक विनर बनेगा। शो आज रात कलर्स और जियो हॉटस्टार पर ब्रॉडकास्ट होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
bigg-boss-19-grand-finale
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो, बिग बॉस एक और धमाकेदार सीजन के बाद अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है। आज (रविवार 7 दिसंबर) को मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी में बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है।

पिछले कई सीजन की तरह, इस बार भी सलमान खान ने ही इसे होस्ट किया। शो 24 अगस्त को शुरू हुआ था। घर में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी।

अब जबरदस्त लड़ाई, प्यार और ड्रामा के बाद सिर्फ 5 फाइनलिस्ट बचे हैं: गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल। इन पांचों में से कोई एक ही आज रात बिग बॉस 19 का नया चैंपियन बनेगा।

BB 19 Finale Live Update: 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, किसके सिर  सजेगा बिग बॉस-19 का ताज? - India TV Hindi

कहां देखें ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले ऑनलाइन देखने वाले जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और टीवी पर कलर्स पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विनर को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिल सकती है।

हालांकि, कंटेस्टेंट गौरव खन्ना पहले ही लगभग 2.6 करोड़ और एक शानदार कार जीत चुके हैं। वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो, गौरव और प्रणित मोरे के बीच टक्कर जबरदस्त है।

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रणित जो घर से बाहर जाकर वापस आए थे अब नंबर वन चल रहे हैं। जबकि फरहाना भी रनरअप की रेस में हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

Bigg Boss 19 Finale: क्या गौरव खन्ना जीतेंगे ट्रॉफी, कुनिका ने किसे बताया BB19 विनर?

तान्या मित्तल: 150 बॉडीगार्ड्स और लग्जरी लाइफस्टाइल

अगर इस पूरे सीजन में किसी एक कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो हैं ग्वालियर की रहने वालीं तान्या मित्तल (Bigg Boss cat fight)। तान्या अपनी बेबाक बातों और अति-लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों के लिए घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह टॉक ऑफ द टाउन रहीं।

उन्होंने शो में जो बातें कहीं, वो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं। उनका घर इतना शानदार है कि 7-स्टार होटल भी उसके सामने फीके हैं।

उनके घर का वॉर्डरोब अकेले 2,500 वर्ग फीट का है। हर फ्लोर पर पांच नौकर और सात ड्राइवर हैं। उनके किचन में तो ऊपर वाले किचन तक जाने के लिए लिफ्ट तक लगी है। 

सबसे मजेदार बात यह थी कि उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कोल्ड कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं। उनका शौक है कि वह ताजमहल के पीछे बने गार्डन की बेंच पर बैठकर कॉफी पिएं। इसके अलावा, तान्या मित्तल एक TEDx स्पीकर भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

अभिषेक-आवेज की लड़ाई ने मचाया Big Boss 19 में तूफान, तान्या ने दिया चौंकाने वाला बयान

सीजन 19 के सबसे बड़े झगड़े

बिग बॉस का घर हो और विवाद न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस सीजन में भी कुछ बड़े ड्रामे हुए, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Bigg Boss 19 से एविक्ट होते ही Ashnoor Kaur ने किया पहला पोस्ट, बोलीं-  'भयंकर तूफान के बाद...' - bigg boss 19 ashnoor kaur first post after  eviction from salman khan show

अशनूर कौर का एविक्शन

इस सीजन की सबसे बड़ी और कंट्रोवर्सिअल इंसिडेंट थी एक्ट्रेस अशनूर कौर का घर से बाहर होना। टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान, तान्या ने अशनूर को चिढ़ाया और उनके खेल पर ताने मारे।

गुस्से में आकर, अशनूर ने टास्क का हिस्सा रही एक लकड़ी उठाई और तान्या के हाथ पर मार दी, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। बिग बॉस ने इसे फिजिकल वायलेंस माना और तुरंत अशनूर को जेल भेज दिया। बाद में, मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया, भले ही अशनूर ने वीकेंड का वार पर माफी मांगी थी। 

Bigg Boss 19:कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़े, मृदुल तिवारी  का हाल देखकर दुखी फैंस - Bigg Boss 19 Update Abhishek Bajaj Baseer Ali And Mridul  Tiwari Fight - Amar

मृदुल तिवारी और बसीर अली

मृदुल का ब्लेम: मिड-वीक एविक्शन में बाहर होने के बाद मृदुल तिवारी ने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शो चलाने वाले जानते हैं कि किसे बचाना है और किसे हटाना है। उनका दावा था कि जिसके वोट कम होते हैं, उसे भी कभी-कभी बचा लिया जाता है, अगर वह उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट हो।

बसीर की नाराजगी: कंटेस्टेंट बसीर अली ने भी शो पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मालती चाहर ने उनकी सेक्शुअलिटी पर ओफ्फेंसीव कमैंट्स की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन उनके छोटे-मोटे कमेंट्स को बड़ा मुद्दा बना दिया गया।

Farrhana Bhatt को अमाल मलिक की आंटी ने बुलाया 'आतंकवादी', बोलीं- 'वह राक्षस  है जो लोगों का खून...' - bigg boss 19 amaal malik aunty calls farrhana bhatt  a terrorist people troll her

फरहाना भट्ट और अमाल

अमाल और फरहाना (Farhana Bhatt) के झगड़े में अमाल की आंटी रोशन गैरी भिंडर ने एक इंटरव्यू में फरहाना को 'टेररिस्ट' कह दिया था। इस सीरियस कमेंट के बाद, फरहाना के परिवार ने रोशन गैरी भिंडर और यूट्यूब चैनल के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा।

शो की शुरुआत से ही यह चर्चा थी कि सलमान खान म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का पक्ष ले रहे हैं, क्योंकि वह उन्हें बचपन से जानते हैं।

एक झगड़े में, सलमान ने अभिषेक बजाज को डांटा। जबकि अमाल की गलती को सेल्फ डिफेंस कहकर टाल दिया। हालांकि, सलमान ने बाद में सफाई दी और घरवालों से पूछा भी कि क्या वह सच में अमाल का पक्ष ले रहे हैं।

बिग बॉस इतिहास: रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे से लेकर श्वेता तिवारी तक - सभी  महिला विजेता जिन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ दिल भी जीता!

बिग बॉस की हिस्ट्री 

बिग बॉस के घर में सिर्फ झगड़े नहीं। बल्कि कई दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियां भी बनी हैं। जैसे गौहर-कुशाल (सीजन 7) और सबसे ज्यादा पसंद की गई 'सिडनाज' (सिद्धार्थ-शहनाज, सीजन 13)।

अली गोनी-जैस्मिन भसीन और 'तेजरान' (तेजस्वी-करण कुंद्रा) की जोड़ियां भी शो के बाद आज तक साथ हैं। मनोरंजन के इस सफर में सारा खान-अली मर्चेंट (सीजन 4) और मोनालिसा-विक्रांत सिंह राजपूत (सीजन 10) ने घर के अंदर शादी भी रचाई है।

बिग बॉस ओटीटी जो 2006 में नीदरलैंड्स के 'बिग ब्रदर' से इंस्पायर्ड होकर भारत आया। 2010 से सलमान खान के होस्टिंग में पॉपुलैरिटी के शिखर पर पहुंचा है।

ये खबर भी पढ़ें...

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report

सलमान खान Bigg-boss Bigg Boss cat fight बिग बॉस बिग बॉस ओटीटी Amaal Malik Grand finale Tanya Mittal Farhana Bhatt
Advertisment