/sootr/media/media_files/2025/12/07/bigg-boss-19-grand-finale-2025-12-07-12-50-38.jpg)
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो, बिग बॉस एक और धमाकेदार सीजन के बाद अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है। आज (रविवार 7 दिसंबर) को मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी में बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है।
पिछले कई सीजन की तरह, इस बार भी सलमान खान ने ही इसे होस्ट किया। शो 24 अगस्त को शुरू हुआ था। घर में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी।
अब जबरदस्त लड़ाई, प्यार और ड्रामा के बाद सिर्फ 5 फाइनलिस्ट बचे हैं: गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल। इन पांचों में से कोई एक ही आज रात बिग बॉस 19 का नया चैंपियन बनेगा।
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/12/bigg-boss-19-finale-live-1765084577-250551.webp)
Bigg Boss 19 Grand Finale Contestant Ke Performance Ne Machaaya Apne Dance Se HUNGAMA 👁️#BiggBoss19Finale#BiggBoss19pic.twitter.com/WPH7MfuANB
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 6, 2025
Music Composition se Bigg Boss 19 finale tak, dekhiye Amaal Mallik ki inspiring journey!
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 5, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka Grand Finale, 7 Dec, raat 9 baje, #JioHotstar aur #ColorsTV par!#BiggBossOnJioHotstar#BB19OnJioHotstarpic.twitter.com/tnP2jwS61Q
कहां देखें ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले ऑनलाइन देखने वाले जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और टीवी पर कलर्स पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विनर को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिल सकती है।
हालांकि, कंटेस्टेंट गौरव खन्ना पहले ही लगभग 2.6 करोड़ और एक शानदार कार जीत चुके हैं। वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो, गौरव और प्रणित मोरे के बीच टक्कर जबरदस्त है।
ऐसा कहा जा रहा है कि प्रणित जो घर से बाहर जाकर वापस आए थे अब नंबर वन चल रहे हैं। जबकि फरहाना भी रनरअप की रेस में हैं।
ये खबर भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 Finale: क्या गौरव खन्ना जीतेंगे ट्रॉफी, कुनिका ने किसे बताया BB19 विनर?
Let’s welcome the trophy home… Your vote can make @AmaalMallik win 🏆
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) December 6, 2025
vote
vote
vote 🙏
Tanya Mittal is REAL winner of the show. She got exactly what she wanted, FAME and she went VIRAL everywhere on social media. Sometimes that's a bigger than the trophy.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 6, 2025
🚨 Bigg Boss 19 GRAND FINALE
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 6, 2025
Shoot is about to START!!! 🔥 Contestants to shoot their performance today.
Finalists are all set for their solo and duo/group performances, and evicted contestants have also arrived on set to shoot their dance acts along with them. 🔥
You're…
तान्या मित्तल: 150 बॉडीगार्ड्स और लग्जरी लाइफस्टाइल
अगर इस पूरे सीजन में किसी एक कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो हैं ग्वालियर की रहने वालीं तान्या मित्तल (Bigg Boss cat fight)। तान्या अपनी बेबाक बातों और अति-लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों के लिए घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह टॉक ऑफ द टाउन रहीं।
उन्होंने शो में जो बातें कहीं, वो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं। उनका घर इतना शानदार है कि 7-स्टार होटल भी उसके सामने फीके हैं।
उनके घर का वॉर्डरोब अकेले 2,500 वर्ग फीट का है। हर फ्लोर पर पांच नौकर और सात ड्राइवर हैं। उनके किचन में तो ऊपर वाले किचन तक जाने के लिए लिफ्ट तक लगी है।
सबसे मजेदार बात यह थी कि उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कोल्ड कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं। उनका शौक है कि वह ताजमहल के पीछे बने गार्डन की बेंच पर बैठकर कॉफी पिएं। इसके अलावा, तान्या मित्तल एक TEDx स्पीकर भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें..
अभिषेक-आवेज की लड़ाई ने मचाया Big Boss 19 में तूफान, तान्या ने दिया चौंकाने वाला बयान
🚨 TOP-5 FINALISTS of Bigg Boss 19
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 2, 2025
☆ Gaurav Khanna
☆ Farrhana Bhatt
☆ Pranit More
☆ Tanya Mittal
☆ Amaal Mallik
Comments - WHO WILL WIN?
सीजन 19 के सबसे बड़े झगड़े
बिग बॉस का घर हो और विवाद न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस सीजन में भी कुछ बड़े ड्रामे हुए, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
/sootr/media/post_attachments/images/2025/11/30/article/image/Ashnoor-Kaur-Eviction-1764478510813-821149.webp)
अशनूर कौर का एविक्शन
इस सीजन की सबसे बड़ी और कंट्रोवर्सिअल इंसिडेंट थी एक्ट्रेस अशनूर कौर का घर से बाहर होना। टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान, तान्या ने अशनूर को चिढ़ाया और उनके खेल पर ताने मारे।
गुस्से में आकर, अशनूर ने टास्क का हिस्सा रही एक लकड़ी उठाई और तान्या के हाथ पर मार दी, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। बिग बॉस ने इसे फिजिकल वायलेंस माना और तुरंत अशनूर को जेल भेज दिया। बाद में, मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया, भले ही अशनूर ने वीकेंड का वार पर माफी मांगी थी।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2025/09/04/bga-bsa-19-ma-mathal-tavara-ka-lga-cata_0ae25e5201bd5759879ee75657c1e466-101713.jpeg)
मृदुल तिवारी और बसीर अली
मृदुल का ब्लेम: मिड-वीक एविक्शन में बाहर होने के बाद मृदुल तिवारी ने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शो चलाने वाले जानते हैं कि किसे बचाना है और किसे हटाना है। उनका दावा था कि जिसके वोट कम होते हैं, उसे भी कभी-कभी बचा लिया जाता है, अगर वह उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट हो।
बसीर की नाराजगी: कंटेस्टेंट बसीर अली ने भी शो पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मालती चाहर ने उनकी सेक्शुअलिटी पर ओफ्फेंसीव कमैंट्स की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन उनके छोटे-मोटे कमेंट्स को बड़ा मुद्दा बना दिया गया।
/sootr/media/post_attachments/images/2025/10/20/article/image/Amaal-Malik-Aunty-On-Farrhana-Bhatt-1760950738716-302621.webp)
फरहाना भट्ट और अमाल
अमाल और फरहाना (Farhana Bhatt) के झगड़े में अमाल की आंटी रोशन गैरी भिंडर ने एक इंटरव्यू में फरहाना को 'टेररिस्ट' कह दिया था। इस सीरियस कमेंट के बाद, फरहाना के परिवार ने रोशन गैरी भिंडर और यूट्यूब चैनल के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा।
शो की शुरुआत से ही यह चर्चा थी कि सलमान खान म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का पक्ष ले रहे हैं, क्योंकि वह उन्हें बचपन से जानते हैं।
एक झगड़े में, सलमान ने अभिषेक बजाज को डांटा। जबकि अमाल की गलती को सेल्फ डिफेंस कहकर टाल दिया। हालांकि, सलमान ने बाद में सफाई दी और घरवालों से पूछा भी कि क्या वह सच में अमाल का पक्ष ले रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2021/02/bigg-boss-history-from-rubina-dilaik-shilpa-shinde-to-shweta-tiwari-all-the-women-winners-who-won-the-trophy-check-out-001-645493.jpg)
बिग बॉस की हिस्ट्री
बिग बॉस के घर में सिर्फ झगड़े नहीं। बल्कि कई दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियां भी बनी हैं। जैसे गौहर-कुशाल (सीजन 7) और सबसे ज्यादा पसंद की गई 'सिडनाज' (सिद्धार्थ-शहनाज, सीजन 13)।
अली गोनी-जैस्मिन भसीन और 'तेजरान' (तेजस्वी-करण कुंद्रा) की जोड़ियां भी शो के बाद आज तक साथ हैं। मनोरंजन के इस सफर में सारा खान-अली मर्चेंट (सीजन 4) और मोनालिसा-विक्रांत सिंह राजपूत (सीजन 10) ने घर के अंदर शादी भी रचाई है।
बिग बॉस ओटीटी जो 2006 में नीदरलैंड्स के 'बिग ब्रदर' से इंस्पायर्ड होकर भारत आया। 2010 से सलमान खान के होस्टिंग में पॉपुलैरिटी के शिखर पर पहुंचा है।
ये खबर भी पढ़ें...
वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी
धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us