Bigg Boss 19 Finale: क्या गौरव खन्ना जीतेंगे ट्रॉफी, कुनिका ने किसे बताया BB19 विनर?

फिनाले नजदीक आते ही गौरव खन्ना को पहला फाइनलिस्ट बनाए जाने पर फैंस ने शो को फिक्स्ड बताया है। उन पर जीरो कंट्रीब्यूशन का इल्जाम है। वहीं, फरहाना भट को उनकी बिंदास जर्नी के कारण विनर की रेस में डिजर्विंग कंटेस्टेंट माना जा रहा है।

author-image
Kaushiki
New Update
bigg-boss-19-winner-fixed-gaurav-khanna-farhana-bhat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Finale: Bigg Boss 19 का फिनाले सिर्फ एक हफ्ते दूर है। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन जीतेगा। इसी बीच, शो के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है। कुछ फैंस तो कह रहे हैं कि शो पहले से ही फिक्स्ड है। 

इस बार विनर को लेकर एक्साइटमेंट के साथ-साथ बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया है। जैसे ही एक्टर गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बने, सोशल मीडिया पर फैंस ने शो को फिक्स्ड बताकर हंगामा शुरू कर दिया है।

एक तरफ गौरव पर जीरो कंट्रीब्यूशन का इल्जाम लग रहा है। तो दूसरी तरफ फरहाना भट को डिजर्विंग विनर बताकर सेलिब्रिटी सपोर्ट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और किस कंटेस्टेंट पर फिक्सिंग का इल्जाम लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

कौन हैं CM मोहन यादव की छोटी बहू डॉ. इशिता यादव, सामूहिक सम्मेलन में होगी शादी

गौरव खन्ना बने फाइनलिस्ट?

हाल ही में हुए 'टिकट टू फिनाले' टास्क में एक्टर गौरव खन्ना ने बाजी मार ली। वह सीधे फिनाले वीक में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के डायरेक्ट फिनाले में पहुंचने से सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं।

फैंस शो को फिक्स्ड बता रहे हैं और गौरव खन्ना को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सही है, शो में कंट्रीब्यूशन न दो और कलर्स का चेहरा होने के कारण सीधे 'टिकट टू फिनाले' उठा लो।"

दूसरे यूजर ने कहा, "जीरो कंट्रीब्यूशन पर भी फिनाले? क्या ही गजब फिक्सिंग चल रही है।" कुछ लोगों का मानना है कि गौरव खन्ना का विनर बनना फिक्स्ड है।

इसीलिए उन्हें आसानी से फिनाले का टिकट दिया गया है। यह इल्जाम इसलिए भी लग रहा है क्योंकि गौरव को शो में काफी शांत और कम कॉन्ट्रोवर्शियल माना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

कुनिका की फेवरिट विनर

जहां एक तरफ गौरव (Bigg Boss cat fight) पर फिक्सिंग के इल्जाम लग रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ फरहाना भट भी विनर की रेस में मजबूती से खड़ी हैं।

फरहाना भट (Farhana Bhatt) को उनकी ईमानदार और बिंदास जर्नी के लिए बहुत पसंद किया जा रहा है। जो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हुए हैं, वे भी फरहाना की तारीफ कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि फरहाना जैसी हैं, वैसी ही शो में दिखी हैं।

हाल ही में बाहर हुईं कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand)ने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि शो की ट्रॉफी फरहाना भट को ही मिलनी चाहिए। उन्होंने Bigg-boss शो के लिए बहुत मेहनत की है और वह एक डिजर्विंग विनर हैं।

अब फिनाले (Salman Khan) में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सोशल मीडिया पर चल रही फिक्सिंग की अफवाहें सही साबित होती हैं। या फिर कोई आउटसाइडर इस बार ट्रॉफी जीतता है। entertainment news

ये खबर भी पढ़ें...

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

Salman Khan Bigg-boss entertainment news Bigg Boss cat fight बिग बॉस Gaurav Khanna Farhana Bhatt Kunika Sadanand
Advertisment