बॉलीवुड में सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड्स का महत्व बढ़ता जा रहा है। ये बॉडीगार्ड्स सिर्फ सेलेब्स की सुरक्षा नहीं करते, बल्कि उनकी निजी जिंदगी की खामोश रक्षा भी करते हैं। हाल ही में, सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने बॉडीगार्ड्स की सैलरी को लेकर कई चौंकाने वाली बातें की हैं। बॉलीवुड के दिग्गज सितारों सलमान खान और शाहरुख खान के बॉडीगार्ड्स की सैलरी को लेकर चर्चा है, लेकिन यूसुफ इब्राहिम ने इन आंकड़ों को पूरी तरह से खारिज किया। उन्होंने यह भी बताया कि बॉडीगार्ड्स की सैलरी पूरी तरह से सेलेब्स की यात्रा, प्रमोशन और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करती है।
इमरजेंसी फिल्म डायरेक्ट कर पछता रही कंगना ने की अनुपम खेर की तारीफ
Toxic के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल
शाहरुख-सलमान के बॉडीगार्ड्स की सैलरी
शाहरुख खान और सलमान खान के बॉडीगार्ड्स की सैलरी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। यूसुफ इब्राहिम ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इन आंकड़ों में सच्चाई नहीं है। सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी को लेकर भी काफ़ी बातें हो रही हैं, लेकिन यूसुफ इब्राहिम का मानना है कि शेरा का खुद का सिक्योरिटी बिजनेस होने के कारण उनकी आय इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।
इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत का इंदिरा गांधी अवतार, ट्रेलर रिलीज
रवि सिंह की भूमिका और उनकी सैलरी पर सवाल
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह की सैलरी के बारे में भी अटकलें थीं। यूसुफ इब्राहिम ने बताया कि सैलरी हर काम की प्रकृति और जगह के हिसाब से बदलती रहती है। यूसुफ इब्राहिम ने यह भी बताया कि मीडिया में जो सैलरी की खबरें चलती हैं, वह केवल अनुमान होती हैं। असलियत में कई फैक्टर होते हैं, जो बॉडीगार्ड्स की सैलरी को प्रभावित करते हैं।
फिल्म अभिनेता सोनू सूद का बयान पार्टियों में जाने से करियर नहीं बनता