चंदू कैसे बना चैंपियन, जाने कैसी है कार्तिक आर्यन की मूवी चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन द्वारा अभिनीत औऱ कबीर खान द्वारा निर्देशत चंदू चैंपियन रिलीज हो गई है। कार्तिक आर्यन के फैन्स इस फिल्म को जरूर पसंद कर सकते हैं और वो जिन्हें खिलाड़ियों पर बनी फिल्में पसंद हैं। जानें कैसी है स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Chandu Champion Review In Hindi

Chandu Champion Review In Hindi

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chandu Champion Review In Hindi : कार्तिक आर्यन ( Karthik Aryan ) की फिल्म चंदू चैंपियन ( Chandu Champion ) रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशक कबीर खान ( Kabir Khan ) ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और विजय राज ( Vijay Raj ) मुख्य किरदारों में है। चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की इंस्पायरिंग कहानी है।

मुरलीकांत पेटकर ने एक ख्वाब देखा था कि वह ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं। उन्होंने अपने इस ख्वाब को पूरा भी किया, लेकिन कैसे किया यही चंदू चैंपियन में दिखाया गया है। मुरलीकांत पेटकर की कहानी ऐसी है कि जिसे जानने के बाद लोग प्रेरणा लेंगे। एक ऐसे हीरो से मिलेंगे जिसने सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़िए...रिलीज से पहले फिल्म हमारे बारह बैन, मुस्लिम महिलाओं के अपमान का मेकर्स पर आरोप

देखें मूवी में क्या हैं ?

चंदू चैंपियन की कहानी चंदू की है। जो पहलवानी में चैंपियन बनना चाहता है। वह पहलवान बनकर मेडल जीतना चाहता है, लेकिन तकदीर उसे फौज में पहुंचा देती है और बॉक्सर बना देती है। लेकिन कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने सपने दूर जाते लगते हैं।

लेकिन मजबूत इरादों के साथ चंदू अपने ख्वाबों को पूरा कर ही लेता है। इस तरह चंदू चैंपियन अच्छी फिल्म है, लेकिन ऐसी नहीं जो अनदेखी हो। फिल्म का टोन वही रहता है, जो कई स्पोर्ट्स बायोपिक में देखने को मिला है। चंदू चैंपियन देखते हुए कहीं ना कहीं इस पर भाग मिल्खा भाग का असर भी नजर आता है। फिर कुछ यादें ट्यूबलाइट की ताजा हो जाती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...जानिए बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के बॉयफ्रेंड के बारे में

कबीर खान हैं इस फिल्म के निर्देशक

बात अगर कबीर खान की करें तो उन्होंने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन ट्यूबलाइट के बाद से उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ बदल दी है। वह अतीत को अपनी फिल्मों का अहम हिस्सा बना रहे हैं।

इस तरह उनका निर्देशन ठीक-ठाक है। वॉर और फाइट सीन अच्छे से फिल्माए गए हैं। फिल्म की लेंथ कम की जा सकती थी। फिर इस असली कहानी पर थोड़ा फिल्मी रंग भी चढ़ाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...कौन हैं पवन कल्याण, जिनके पीएम मोदी भी हैं फैन

इमोशनल सीन में फिके दिखें कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए अच्छी बॉडी बनाई है। खूब मेहनत की है। लेकिन इमोशनल सीन में थोड़े आउट हो जाते हैं। उन्हें इमोशंस को थोड़ा मजबूती से कैच करना होगा। इतना जरूर कह सकते हैं कि अगर कार्तिक या डायरेक्टर का फोकस थोड़ा सा फिजीक के बजाय एक्टिंग की बारीकियों को पकड़ने पर होता तो मजा आ जाता। लेकिन उनके मुकाबले विजय राज ने अच्छा काम किया है।

ये खबर भी पढ़िए...Palak Muchhal ने 3000वीं सर्जरी करवाकर मासूम को दी नई जिंदगी

चंदू चैंपियन के वर्डिक्ट की बात करें तो कुल मिलाकर कार्तिक आर्यन के फैन्स इस फिल्म को जरूर पसंद कर सकते हैं और वो जिन्हें खिलाड़ियों पर बनी फिल्में पसंद हैं। बाकी सब अपनी मर्जी पर है।

Thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

कार्तिक आर्यन विजय राज Chandu Champion Karthik Aryan Vijay Raj Chandu Champion Review In Hindi Kabir Khan कबीर खान चंदू चैंपियन