स्त्री 3 से पहले बच्चों को हंसाएगी छोटी स्त्री, Shraddha Kapoor ने किया हॉरर यूनिवर्स की नई कड़ी का ऐलान

श्रद्धा कपूर ने मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की एनिमेटेड फिल्म 'छोटी स्त्री' अनाउंस कर दी है। यह फिल्म 'स्त्री 3' से 6 महीने पहले आएगी और इसका क्लाइमैक्स लाइव-एक्शन ट्रांजिशन के साथ 'स्त्री 3' से जुड़ेगा। बच्चों और फैमिली के लिए खास...

author-image
Kaushiki
New Update
shraddha-kapoor
Listen to this article
00:00/ 00:00

Bollywood News:हॉरर कॉमेडी जॉनर में दिनेश विजान का मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स लगातार कामयाबी की न्यू स्टोरीज लिख रहा है। 'स्त्री' और 'स्त्री 2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब फैंस को जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है 'स्त्री 3'।

हाल ही में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने खुद इस बड़े ऐलान पर से पर्दा हटाया।

श्रद्धा ने कन्फर्म किया कि दिनेश विजान अब एनिमेटेड फिल्म की दुनिया में कदम रख रहे हैं और यह एनिमेटेड फिल्म कोई और नहीं बल्कि छोटी स्त्री है।

ये खबर भी पढ़ें...Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड

Horror Universe: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के बाद एक अलग फिल्म, राइटर निरेन  भट्ट ने दिया बड़ा हिंट

बच्चों और बड़ों के लिए हॉरर कॉमेडी

छोटी Stree को खासतौर से बच्चों और पूरी फैमिली को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक, जो हमेशा यूनिक स्टोरीज पर फोकस करती है यह मानती है कि हॉरर कॉमेडी की गुदगुदी और रोमांच बच्चों तक भी पहुंचना चाहिए।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में श्रद्धा कपूर ने इस आईडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जब डीनो ने मुझे इस बारे में बताया तो मैंने कहा कि सच आपका नाम दिनेश विजन ही होना चाहिए।"

ये खबर भी पढ़ें...Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज

कब रिलीज होगी छोटी स्त्री

श्रद्धा कपूर ने इवेंट में ये भी बताया कि एनिमेटेड फिल्म 'छोटी स्त्री' सिनेमाघरों में 'स्त्री 3' से छह महीने पहले दस्तक देगी।

मैडॉक फिल्म्स पहले ही अनाउंस कर चुका है कि 'स्त्री 3' साल 2027 में रिलीज हो सकती है। तो इस हिसाब से छोटी स्त्री हमें 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में देखने को मिल सकती है।

दिनेश विजान ने खुद कन्फर्म किया कि 'छोटी स्त्री' का आखिरी सीन सीधे 'स्त्री 3' को लिंक करेगा। यह ट्रांजिशन एनिमेशन से लाइव एक्शन का होगा।

ये हॉरर यूनिवर्स के फैंस के लिए एक शानदार ट्रीट होगी क्योंकि ये न सिर्फ यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगा बल्कि एक बड़े सवाल का जवाब भी देगा।

भूतनियों का रिकॉर्ड तोड़ेंगी Shraddha Kapoor? स्त्री 3 के अलावा 7 डरावनी  फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगी राज - Shraddha Kapoor Upcoming Horror  Movies Will She Break Records with ...

क्या है वो बड़ा सवाल 

दिनेश विजान ने आगे कहा कि ये ट्रांजिशन (NEW HORROR MOVIE) इस सवाल का भी जवाब देगा कि "स्त्री के पीछे की असल कहानी क्या है?" फैंस लंबे समय से जानने को बेताब हैं कि स्त्री कौन है उसका मोटिव क्या है और क्यों वो 'ओ स्त्री कल आना' जैसे नियमों से बंधी है।

'छोटी स्त्री' का क्लाइमेक्स इस मैथोलॉजिकल और मिस्टीरियस स्टोरी को डिटेल में समझाने की बेस रखेगा जिससे स्त्री 3 की कहानी और भी ज्यादा इंटेंस और इमोशनल हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई Jolly LLB 3, इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर दहाड़ेगी Mahavatar Narsimha, इस प्लेटफार्म पर इस समय से देख पाएंगे आप

स्त्री Bollywood News NEW HORROR MOVIE shraddha kapoor श्रद्धा कपूर Stree
Advertisment