चिरंजीवी के पोते की चाहत ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, फैन्स और महिलाएं नाराज

चिरंजीवी के पोते की चाहत वाले बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया, लोग पूछ रहे हैं – क्या बेटियां विरासत संभालने के लायक नहीं? अब देखना ये है कि चिरंजीवी इस विवाद पर क्या सफाई देंगे...

author-image
Kaushiki
New Update
cherenjivi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान पोते की इच्छा जाहिर की, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोगों ने उनकी सोच पर सवाल उठाए।

महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि क्या बेटियां परिवार की विरासत आगे नहीं बढ़ा सकतीं। चिरंजीवी पहले भी अपनी पोतियों के जन्म पर खुशी जता चुके हैं, लेकिन उनके इस बयान से कई लोग नाराज हो गए। कुछ फैन्स ने इसे मजाक बताया, जबकि कई लोगों ने इसे संकीर्ण मानसिकता करार दिया। फिलहाल, चिरंजीवी की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

ये खबर भी पढ़ें...

जानें भारतीय आर्ट सिनेमा के जनक फिल्म मेकर Shyam Benegal के बारे में

इवेंट में दिया गया बयान बना विवाद की वजह

Chiranjeevi ने 'ब्रह्म आनंदम' के प्री-रिलीज इवेंट में कहा कि वह अपनी पोतियों से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन घर में खुद को एक ‘फीमेल हॉस्टल का वार्डन’ जैसा महसूस करते हैं। उन्होंने अपने बेटे रामचरण से मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें कम से कम एक बेटा तो होना ही चाहिए, ताकि उनका वंश आगे बढ़ सके। इसी बयान ने विवाद को जन्म दे दिया और लोग इसे महिलाओं के प्रति नैरो मानसिकता से जोड़कर देख रहे हैं।

मानधन परत करत सुपरस्टार चिरंजीवी आणि राम चरण यांनी घेतली चित्रपटाच्या  अपयशाची जबाबदारी, म्हणाले... | Superstar Chiranjeevi and ram charan  returned their remuneration to ...

ये खबर भी पढ़ें...

महाकुंभ 2025 : मोनालिसा की बहन बनीं नई सोशल मीडिया सेंसेशन, वायरल वीडियो से मिली पहचान

महिलाओं ने उठाए सवाल

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई महिलाओं ने ये सवाल किया कि आखिर बेटियां परिवार की विरासत को क्यों नहीं संभाल सकतीं? एक यूजर ने लिखा कि "इतने बड़े सुपरस्टार से इतनी छोटी सोच की उम्मीद नहीं थी।" वहीं, एक ने लिखा कि "क्या बेटियां विरासत संभालने के काबिल नहीं हैं?" चिरंजीवी के इस बयान ने कई लोगों को निराश किया और उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

डर है कि फिर से पाेती ना हो जाए... पोते की चाह में चिंरजीवी ने कर दी ऐसी  बात की बुरी तरह भड़क गए फैंस - chiranjeevi said such a thing that

पहले भी पोती के जन्म पर जताई थी खुशी

बता दें कि, Chiranjeevi साल 2023 में अपनी पोती क्लिन कारा के जन्म की घोषणा कर चुके हैं और तब उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की थी। इस बयान के बाद लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि अगर वह अपनी पोतियों से इतना प्यार करते हैं, तो फिर पोते की चाहत क्यों है।

अब बेटा चाहिए, जो विरासत को आगे...चिरंजीवी ने की बेटे राम चरण से ये डिमांड  | Telugu star chiranjeevi says he wants grandson from ram charan to  continue his legacy

क्या बोले समर्थक

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि चिरंजीवी ने यह बात मजाक में कही थी और इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। उनके समर्थकों ने कहा कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। लेकिन इस पूरे मामले ने साफ कर दिया है कि अब समाज में बेटियों और बेटों को समान नजरिए से देखने की सोच को और मजबूती से अपनाने की जरूरत है।

डर है कि फिर से पाेती ना हो जाए... पोते की चाह में चिंरजीवी ने कर दी ऐसी  बात की बुरी तरह भड़क गए फैंस - chiranjeevi said such a thing that

कौन हैं चिरंजीवी

चिरंजीवी साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं, जिनका असली नाम कोनिडेला शिव शंकर वर प्रसाद है। उन्होंने 1978 में अपने करियर की शुरुआत की और 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। तेलुगु सिनेमा में उनका बड़ा नाम है और उनकी फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल लेवल तक फैली हुई है। फिल्मों के अलावा, उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनके बेटे रामचरण भी एक बड़े सुपरस्टार हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

नोरा फतेही के सिजलिंग अवतार से बढ़ा सोशल मीडिया का तापमान

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मनोरंजन न्यूज चिरंजीवी entertainment news chiranjeevi Entertainment south films south superstar tollywood news