इस क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा सितारों का सबसे बड़ा सिक्सर, रिलीज हो रहीं 7 रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्में

इस साल 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर महा-क्लैश होने जा रहा है। एक साथ कई बड़ी फिल्में पर्दे पर उतरेंगी, जिससे दर्शकों के पास चॉइस की कोई कमी नहीं होगी। रोमांस से लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन तक, इस हफ्ते सब कुछ मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
christmas-2025-movie-releases
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Christmas Box Office: साल 2025 का एंडिंग बहुत ही शानदार होने वाला है। इस हफ्ते थेटर्स में फिल्मों की लंबी कतार लगी है। 25 दिसंबर को क्रिसमस (मैरी क्रिसमस फिल्म) के मौके पर ऑडियंस को अपनी पसंद की हर जॉनर की फिल्म देखने को मिलेगी।

इस बार केवल Christmas बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ और हॉलीवुड के बीच भी सीधी टक्कर होने वाली है। मेकर्स अपनी फिल्मों को छुट्टियों का फायदा दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रोमांस से लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन तक इस हफ्ते सब कुछ मिलेगा। आइए जानें इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म के बारे में...

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri (2025) - IMDb

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

  • Bollywood

  • स्टारकास्ट: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता।

  • कहानी: ये एक मॉडर्न रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। समीर विद्वंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोलमेट्स की एक खूबसूरत जर्नी दिखाई गई है। कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री युवाओं के बीच पहले ही हिट हो चुकी है।

Vrusshabha Movie: सिनेमाघरों में दहाड़ने आए मोहनलाल, नई फिल्म 'वृषभ' का  फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार टीजर

वृषभ

  • Pan-India South

  • स्टारकास्ट: मोहन लाल, शनाया कपूर और रोशन मेका।

  • कहानी: ये एक एपिक फैंटेसी एक्शन ड्रामा है। फिल्म की कहानी फादर-सन के इमोशन्स और पुराने समय के रिवेंज के इर्द-गिर्द घूमती है। भारी विजुअल इफेक्ट्स और मोहनलाल का दमदार अवतार इस फिल्म की जान है।

ANACONDA Trailer (2025) Jack Black, Paul Rudd

एनाकोंडा

  • Hollywood

  • स्टारकास्ट: पॉल रूड और जैक ब्लैक।

  • कहानी: ये 1997 की मशहूर फिल्म का मेटा-रीबूट है। ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। इसमें कुछ दोस्त अमेजन के जंगल में फिल्म बनाने जाते हैं। वहां सचमुच के जायंट सांप के चंगुल में फंस जाते हैं। हॉलीवुड फैंस के लिए ये क्रिसमस का सबसे बड़ा सरप्राइज है।

ये खबर भी पढ़ें...

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 2025 में अनुपम खेर ने चुकाया 45 साल पुराना, राजा बुंदेला को मंच पर दिए 500 रुपए

Kiccha Sudeep Unveils Power Packed Mark Teaser, Confirms Christmas 2025  Release | Watch | Regional Cinema News - News18

मार्क

  • Kannada/Multi

  • स्टारकास्ट: किच्चा सुदीप।

  • कहानी: यह एक हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म है। विजय कार्तिकेय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किच्चा सुदीप एक ऐसे पुलिस ऑफिसर बने हैं जिसे किडनैप हुए बच्चों को बचाने के लिए सिर्फ 18 घंटे का समय मिलता है।

Projapati 2 | Official Trailer | Mithun C | Dev | Avijit Senn | Bengal  Talkies | In Cinemas 25th Dec

प्रजापति 2

  • Bengali

  • स्टारकास्ट: मिथुन चक्रवर्ती और देव।

  • कहानी: ये सुपरहिट बंगाली फिल्म प्रजापति का सीक्वल है। फिल्म में फादर और सन के बीच के रिश्तों की गहराई और फैमिली ड्रामा को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। मिथुन दा और देव की जोड़ी बंगाल में बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें...

भारत की Homebound Oscar 2026 की रेस में सबसे आगे, टॉप 15 फिल्मों में बनाई जगह, करण जौहर हुए इमोशनल

Hero Roshan Heartfelt Speech | Champion Night in Vizag | Roshan | Anaswara  Rajan | Swapna Cinema

चैंपियन

  • Telugu

  • स्टारकास्ट: रोशन मेका और अनास्वरा राजन।

  • कहानी: ये एक पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी आजादी से पहले के समय पर बेस्ड है। वहां एक फुटबॉल खिलाड़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ाई करता है।

image

सिराई 

  • Tamil

  • स्टारकास्ट: विक्रम प्रभु।

  • कहानी: ये एक सर्वाइवल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी जेल ब्रेक और एक पुलिस वाले के बैटल पर बेस्ड है। विक्रम प्रभु के फैंस के लिए ये एक मस्ट-वॉच फिल्म होने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें...

2025 की वो हिट फिल्में जिन्होंने कमाए करोड़ों जानें, टॉप पर कौन

नीना गुप्ता कार्तिक आर्यन Bollywood मिथुन चक्रवर्ती अनन्या पांडे जैकी श्रॉफ Hollywood मैरी क्रिसमस फिल्म Christmas
Advertisment