जूनियर एनटीआर ( Junior NTR ) और जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' (Devara Part 1) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। कोराटाला शिवा (Koratala Siva) के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर 27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग में भारी उत्साह देखने को मिला था। रिलीज के दिन जूनियर एनटीआर के फैंस सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़े, और फिल्म ने बंपर कलेक्शन किया। जानें फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है...
'देवरा' का पहले दिन का कलेक्शन
सिनेमा प्रेमियों और जूनियर एनटीआर के फैंस की भारी भीड़ के चलते फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। सैकनिल्क (Sacknilk) की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे अधिक 68.6 करोड़ रुपए कमाए। वहीं फिल्म नें हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़, तमिल में 0.8 करोड़, और मलयालम में 0.3 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म 'देवरा' ने पहले ही दिन 77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
ये खबर भी पढ़िए...भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी देवरा
'देवरा' धमाकेदार ओपनिंग के साथ साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। पहले स्थान पर प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) रही है। इसने भारत में 95 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 191.5 करोड़ रुपए कमाए थे। 'देवरा' ने भारत में 45 करोड़ रुपए की प्री-सेल्स की, जबकि विदेशों में लगभग 30 करोड़ रुपए कमाए।
ये खबर भी पढ़िए...4 दिन में 'कल्कि 2898 AD' से पिछड़ीं साल की बड़ी बॉलीवुड हिट्स फिल्में
फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी
'देवरा पार्ट 1' एक तटीय समुदाय पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म में जूनियर एनटीआर ( Junior NTR ) ने डबल रोल किया है। इसमें वे पिता वरधा और बेटे देवरा का किरदार निभा रहे हैं। सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) ने फिल्म में भैरा नामक खलनायक की भूमिका अदा की है। जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) थंगम के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक