डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है। इस फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया। वहीं इस फिल्म ने महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के हास्य के साथ उठाया। फिल्म ने अपनी दिलचस्प कहानी और बेहतरीन निर्देशन से खास पहचान बनाई।
महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित फिल्म
'लापता लेडीज' को पहली बार पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जहां इसे खूब सराहना मिली। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम भूमिकाएं निभाई। फिल्म की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि में दो महिलाओं की गुमशुदगी पर आधारित है, जो उनकी पहचान और समाज में उनकी स्थिति को बखूबी उजागर करती है।
कम बजट में बड़ी सफलता
इस फिल्म को मात्र 5 करोड़ रुपए के कम बजट में बनाया गया था। इसने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया। किरण राव के निर्देशन और कलाकारों की मेहनत ने इसे स्लीपर हिट बना दिया, जो कम बजट में बड़ी सफलता हासिल करने वाली फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गई।
आमिर खान का सपना
'लापता लेडीज' आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी चौथी फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए चुना गया है। इससे पहले 'लगान', 'तारे जमीन पर', और 'पीपली लाइव' को भी ऑस्कर के लिए भेजा गया था। 'लगान' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी, लेकिन बाकी दोनों फिल्में इसमें सफल नहीं हो पाईं। अब 'लापता लेडीज' के साथ आमिर खान का सपना फिर से सजीव हो गया है।
भावुक हुए रवि किशन
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता रवि किशन ने इस खबर पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करती है और भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने पेश करने का मौका देती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक