बॉलीवुड में हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक, गोलमाल जल्द ही अपनी पांचवीं इन्सटॉलमेंट लेकर आने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और लीड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर से दर्शकों को हंसी के धमाके देने के लिए तैयार हैं। इस बार फिल्म में न केवल पुराने चेहरे लौट रहे हैं, बल्कि नए और ताजे कंटेंट के साथ कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सातवें दिन हुआ कमजोर, क्या वीकेंड पर वापसी कर पाएगी फिल्म
गोलमाल 5 के स्टार कास्ट
गोलमाल 5 में अजय देवगन, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में सभी स्टार्स का एक शानदार रीयूनियन होगा, जो दर्शकों को पुराने गोलमाल के मजे और हंसी का ताजगी से अनुभव कराएगा। इस बार की कहानी पर नए राइटर्स काम कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट सितंबर 2025 तक फाइनल हो सकती है।
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/06/16/819da8d3dab17186f0f9baca9fbff2fb17500927916891190_original-628992.jpg)
गोलमाल 5 के लिए नया एडिशन
फिल्म की डिरेक्टिंग करने वाले रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद, गोलमाल 5 के लिए पूरी टीम फरवरी-मार्च 2026 में शूटिंग शुरू कर सकती है। यह फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है और इसे लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें...प्रभास और संजय दत्त की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म The Raja Saab का टीजर रिलीज
/sootr/media/post_attachments/vi/277fKnCcMfg/maxresdefault-359091.jpg)
फिल्म शेड्यूल और रिलीज डेट
सूत्रों की मानें तो गोलमाल 5 का शेड्यूल जुलाई 2025 तक फाइनल हो सकता है। फिल्म शूटिंग की प्रक्रिया के साथ-साथ इसके डायलॉग्स और स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग पर भी काम किया जाएगा। इसके बाद फिल्म की एडिटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और इसे अगले साल यानि 2026 में रिलीज करने की योजना है।
/sootr/media/post_attachments/hi/img/2025/06/golmaal-1750076446-909434.jpg)
अजय देवगन की रीसेंट फिल्म
बता दें कि, अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 के लिए चर्चा में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने 47 दिन में 173.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म ने 236.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो यह साबित करता है कि अजय देवगन का स्टार पावर अभी भी कमाल का है।
ये खबर भी पढ़ें...
अक्षय कुमार का किलर मास्क वाला अंदाज हुआ वायरल, मास्क पहनकर पूछा फिल्म कैसी लगी?
Fathers Day 2025 पर देखें बॉलीवुड की ये 7 फिल्में जो आपके दिल को छू जाएंगी
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
Bollywood News | latest bollywood news | फिल्ममेकर रोहित शेट्टी | मनोरंजन न्यूज