Hera Pheri 3 Realease Date : फैंस का इंतजार हुआ ख़त्म, जल्द रिलीज होगी आपकी मनपसंद 'हेरा फेरी 3'

इंडियन फैंस की ओर से ‘हेरा फेरी’ की पहली दो फिल्मों को बहुत ज्यादा प्यार मिला था। हर व्यूअर को आज तक इन दोनों ही फिल्मों के हर सीन से लेकर डायलॉग तक याद है, लेकिन अब हेरा फेरी के फैन्स के बीच तीसरे पार्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

Advertisment
author-image
Manya Jain
New Update
Hera Pheri  Release Date Updates
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडियन फैंस की ओर से ‘हेरा फेरी’ की पहली दो फिल्मों को बहुत ज्यादा प्यार मिला था। देश के हर व्यूअर को आज तक इन दोनों ही फिल्मों के हर सीन से लेकर डायलॉग तक मुजुबानी याद है। लेकिन अब हेरा फेरी के फैन्स के बीच तीसरे पार्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। हाल ही में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इशारा दिया कि वे ‘हेरा फेरी 3’ बनाने के प्लान मे हैं। जिसका मतलब कि एक बार फिर से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी पर्दे पर धमाल मचाने वाली है।  

ये भी पढ़ें- Deva Review: देवा में शाहिद की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने मचाई धूम, एक्शन का जबरदस्त ओवरडोज

कब शुरू होगी शूटिंग 

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल हेरा फेरी के डायरेक्टर प्रियदर्शन ‘भूत बंगला’ की शूटिंग में बिजी हैं। जिसका जून तक पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो जाएगा। इसके बाद वे ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट पर काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले करीब छह महीने तक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चलेगा। हेरा फेरी टीम ने फिल्म की बेसिक कहानी और स्ट्रक्चर पहले ही तय कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म में ऐसी कहानी को निखारने और विकसित करने पर फोकस रहेगा, जो तीनों राजू, श्याम और बाबूराव के किरदारों पर खास तौर पर फोकस करेगी।

ये भी पढ़ें

माहिरा शर्मा की मां ने सिराज संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म 2027 में आएगी  

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग दिसंबर 2025 से मई 2026 तक करीब छह महीनों तक चलेगी। डायरेक्टर प्रियदर्शन फिल्म को साल  2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। खास बात यह है कि साल 2027 में अक्षय कुमार अपने 60वें जन्मदिन पर हेरा फेरी 3 के रिलीज के साथ फैन्स को तोहफा देंगे। 

ये भी पढ़ें

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली बॉलीवुड में एंट्री, साइन की नई फिल्म

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 

आपको बता दें गुरुवार 30 जनवरी को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एक्स (Twitter) हैंडल पर डायरेक्टर प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। फिलहाल अक्षय कुमार और प्रियदर्शन मिलकर ‘भूत बंगला’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अक्षय ने एक खास पोस्ट शेयर करते हुए प्रियदर्शन के साथ सेट पर बिताए गए मजेदार पलों को याद किया। प्रियदर्शन ने अक्षय के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "मैं 'हेरा फेरी 3' करने के लिए तैयार हूं, क्या तुम भी तैयार हो ?" उन्होंने इस पोस्ट में सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया। इस पर अक्षय ने हंसी-मजाक वाले अंदाज में जवाब दिया, "चलिए फिर, थोड़ी और हेरा फेरी हो जाए!"।

'हेरा फेरी 3' में ये आएंगे नजर 

'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल इस फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव के मेन लीड के रूप में नजर आएंगे। इनके साथ बिपाशा बसु भी हैं, जो चालाक और धोखेबाज अनुराधा का किरदार निभा रही हैं। नीरज वोरा द्वारा डायरेक्ट्ड इस एंटरटेनमेंट फिल्म में रिमी सेन, शरत सक्सेना, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, मिलिंद गुनाजी, मनोज जोशी, रजाक खान सहित कई अन्य आर्टिस्ट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

शाहिद-पूजा की फिल्म देवा पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कई सीन में हुए बदलाव

entertainment news Hera Pheri 3 film Hera Pheri 3 shooting Hera Pheri 3 begins Actor Akshay Kumar