महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली बॉलीवुड में एंट्री, साइन की नई फिल्म

महाकुंभ में सुर्खियों में आई मोनालिसा अब फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। 16 साल की मोनालिसा फिल्म में रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी।

Advertisment
author-image
thesootr Network
एडिट
New Update
monalisa bollywood

monalisa bollywood \

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों से सुर्खियों में आई मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। 16 साल की मोनालिसा को फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया है। इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी।

बता दें कि, सनोज मिश्रा उनके गांव गए थे जहां मोनालिसा ने उनसे मिलने के बाद फिल्म साइन कर ली है। फिल्म की शूटिंग के लिए उनका ट्रेनिंग इंदौर में शुरू होने वाला है, जहां पहले उन्हें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और फिर एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस खबर के साथ मोनालिसा की एक नई यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो महाकुंभ के मेले में वायरल होने के बाद बॉलीवुड तक पहुंची है।

खबर ये भी- महाकुंभ 2025 : मोनालिसा की बहन बनीं नई सोशल मीडिया सेंसेशन, वायरल वीडियो से मिली पहचान

महाकुंभ वायरल गर्ल की फिल्मी दुनिया में एंट्री ! मोनालिसा के घर पहुंचे डायरेक्टर

महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा

आपको बता दें कि, मोनालिसा महाकुंभ मेले में माला बेचने आई थीं, जहां उनके कजरारी आंखों ने मीडिया और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। वह अपनी अनूठी खूबसूरती और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि, मीडिया का ध्यान आकर्षित होते ही मोनालिसा परेशान हो गईं और उन्होंने मेला छोड़ने का फैसला किया। वह अपने पिता के साथ महेश्वर लौट आईं, लेकिन उनकी इस घटना ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने जा रही हैं।

खबर ये भी-मोनालिसा की आंखों का रहस्य: बॉलीवुड हस्तियों से हो रही तुलना

'द डायरी ऑफ मणिपुर' का हिस्सा बनीं मोनालिसा

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया है। इस फिल्म में वह रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी, जो एक दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी। मोनालिसा को इस फिल्म में एक्टिंग के लिए इंदौर में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जो उनके करियर की शुरुआत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Maha Kumbh 2025 viral girl monalisa shared glimpse of her house in indore |  महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा का कैसा है घर? खुद वीडियो शेयर कर बताया

ट्रेनिंग की शुरुआत

बता दें कि, सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा की ट्रेनिंग दो दिन बाद इंदौर में शुरू होगी, जहां वो पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग से शुरुआत करेंगी। इसके बाद वो एक्टिंग के अलग-अलग पहलुओं को सीखेंगी, ताकि वो फिल्म में अपने किरदार को सही तरीके से निभा सकें।

ये मोनालिसा के लिए एक नया मौका है, जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद करेगा। मोनालिसा के लिए ये मौका उनकी कड़ी मेहनत और आकांक्षाओं का परिणाम है। ये दिखाता है कि किस तरह से सोशल मीडिया और वायरल घटनाओं के जरिए एक व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है।

Viral Girl Monalisa Garland Seller Monalisa Gets Film Offer Director Sanoj  Mishra Himself Goes To Her House - Amar Ujala Hindi News Live - Viral Girl  Monalisa:माला बेचने वाली मोनालिसा को मिला

खबर ये भी-अंग्रेजों ने घोषित की थी आपराधिक जाति, जानिए मोनालिसा के पारधी समुदाय की कहानी

मोनालिसा का परिवार और बैकग्राउंड

मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। उनका परिवार बंजारा समाज से ताल्लुक रखता है। उनके माता-पिता माला बेचने का काम करते हैं और उनके साथ कई रिश्तेदार भी महाकुंभ में माला बेचने आए थे। हालांकि, मीडिया के ध्यान में आने के बाद मोनालिसा ने मेला छोड़ दिया और अपने घर वापस लौट गईं। उनका ये अनुभव एक बड़ी मीडिया घटना बन चुका है।

FAQ

मोनालिसा का बॉलीवुड डेब्यू किस फिल्म से हो रहा है?
मोनालिसा का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" से हो रहा है।
मोनालिसा ने बॉलीवुड में काम करने का ऑफर कब और कैसे प्राप्त किया?
मोनालिसा को फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उनकी फिल्म के लिए साइन किया, और उनका प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा।
मोनालिसा को किस किरदार में देखा जाएगा?
फिल्म में वह एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी।
मोनालिसा को प्रशिक्षण कहां मिलेगा?
मोनालिसा को इंदौर में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और एक्टिंग की ट्रेनिंग मिलेगी।
मोनालिसा महाकुंभ में क्यों वायरल हुई थीं?
मोनालिसा अपनी नीली आंखों के कारण महाकुंभ मेले में मीडिया और दर्शकों के बीच वायरल हो गई थीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bollywood News मध्य प्रदेश entertainment news latest news मनोरंजन न्यूज प्रयागराज महाकुंभ 2025 कुंभ 2025 Monalisa of Indore वायरल गर्ल मोनालिसा