/sootr/media/media_files/2025/01/30/uqY0vS8MgUKpYe0fPWOc.jpg)
monalisa bollywood \
महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों से सुर्खियों में आई मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। 16 साल की मोनालिसा को फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया है। इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी।
बता दें कि, सनोज मिश्रा उनके गांव गए थे जहां मोनालिसा ने उनसे मिलने के बाद फिल्म साइन कर ली है। फिल्म की शूटिंग के लिए उनका ट्रेनिंग इंदौर में शुरू होने वाला है, जहां पहले उन्हें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और फिर एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस खबर के साथ मोनालिसा की एक नई यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो महाकुंभ के मेले में वायरल होने के बाद बॉलीवुड तक पहुंची है।
खबर ये भी- महाकुंभ 2025 : मोनालिसा की बहन बनीं नई सोशल मीडिया सेंसेशन, वायरल वीडियो से मिली पहचान
/sootr/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2025/01/29/3637123-maha-kumbh-viral-girl.png?im=FitAndFill=(1200,900))
महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा
आपको बता दें कि, मोनालिसा महाकुंभ मेले में माला बेचने आई थीं, जहां उनके कजरारी आंखों ने मीडिया और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। वह अपनी अनूठी खूबसूरती और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि, मीडिया का ध्यान आकर्षित होते ही मोनालिसा परेशान हो गईं और उन्होंने मेला छोड़ने का फैसला किया। वह अपने पिता के साथ महेश्वर लौट आईं, लेकिन उनकी इस घटना ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने जा रही हैं।
खबर ये भी-मोनालिसा की आंखों का रहस्य: बॉलीवुड हस्तियों से हो रही तुलना
'द डायरी ऑफ मणिपुर' का हिस्सा बनीं मोनालिसा
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया है। इस फिल्म में वह रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी, जो एक दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी। मोनालिसा को इस फिल्म में एक्टिंग के लिए इंदौर में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जो उनके करियर की शुरुआत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/01/26/21779ac1c4c23350233766e54cf7ede91737869848517490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=307)
ट्रेनिंग की शुरुआत
बता दें कि, सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा की ट्रेनिंग दो दिन बाद इंदौर में शुरू होगी, जहां वो पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग से शुरुआत करेंगी। इसके बाद वो एक्टिंग के अलग-अलग पहलुओं को सीखेंगी, ताकि वो फिल्म में अपने किरदार को सही तरीके से निभा सकें।
ये मोनालिसा के लिए एक नया मौका है, जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद करेगा। मोनालिसा के लिए ये मौका उनकी कड़ी मेहनत और आकांक्षाओं का परिणाम है। ये दिखाता है कि किस तरह से सोशल मीडिया और वायरल घटनाओं के जरिए एक व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2025/01/29/mp-news_e3cc8cc374d750342c3ac044397951b9.jpeg?w=750)
खबर ये भी-अंग्रेजों ने घोषित की थी आपराधिक जाति, जानिए मोनालिसा के पारधी समुदाय की कहानी
मोनालिसा का परिवार और बैकग्राउंड
मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। उनका परिवार बंजारा समाज से ताल्लुक रखता है। उनके माता-पिता माला बेचने का काम करते हैं और उनके साथ कई रिश्तेदार भी महाकुंभ में माला बेचने आए थे। हालांकि, मीडिया के ध्यान में आने के बाद मोनालिसा ने मेला छोड़ दिया और अपने घर वापस लौट गईं। उनका ये अनुभव एक बड़ी मीडिया घटना बन चुका है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us