/sootr/media/media_files/2025/01/28/zbXF0LdUp6SpJhZEqBM0.jpg)
deva movie
फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 31 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है और कई सीन पर कट्स लगाए गए हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के लिए यह खबर एक ट्विस्ट जैसा है। आइए जानते हैं, क्या है इस बदलाव के पीछे की कहानी और फिल्म के बारे में जरूरी जानकारी।
खबर ये भी-फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये फिल्में मचाएंगी धूम
सेंसर बोर्ड का फैसला
‘देवा’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट जारी किया है, लेकिन इसके लिए फिल्म के कुछ हिस्सों में बदलाव किए गए हैं। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के बीच एक लिपलॉक सीन है, जिसे सेंसर बोर्ड ने 6 सेकंड कम करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, फिल्म में कई जगह अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसे हटाने का निर्देश दिया गया है।
अश्लील इशारों पर भी कट
सेंसर बोर्ड ने केवल भाषा और किसिंग सीन तक ही नहीं, बल्कि फिल्म के कई सीन्स में किए गए अश्लील इशारों पर भी कट लगाए हैं। ये बदलाव फिल्म के दर्शकों की एक निश्चित ऐज के लिहाज से किए गए हैं, ताकि यह फिल्म बच्चों और परिवारों के देखने लायक रहे।
कहानी और किरदारों की बात
‘देवा’ में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जबकि पूजा हेगड़े एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और यह एक एक्शन और थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें न सिर्फ रोमांस बल्कि जासूसी और मिशन भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म अपनी हाई-पॉवर एक्शन सीन्स और इंटेंस ड्रामा के लिए भी जानी जा रही है।
खबर ये भीफिल्म शोले के गब्बर से क्यों कांप गया था सेंसर बोर्ड, हटाना पड़ा सीन
शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
‘देवा’ के अलावा शाहिद कपूर की पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी, जिसमें कृति सेनन ने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया था। शाहिद कपूर के फैंस इस फिल्म से उनकी नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
खबर ये भी- इमरजेंसी पर सेंसर बोर्ड ने दिए नए सुझाव, बोला- ये बदलाव करें तभी मिलेगी फिल्म रिलीज की परमिशन
पंडित की नजर में फिल्म की रिलीज
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ‘देवा’ का दर्शकों के बीच काफी अच्छा क्रेज है, लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा किए गए कट्स ने फिल्म की कहानी और इमेज को एक नया मोड़ दे दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कट्स के बावजूद फिल्म को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
खबर ये भी- शाहिद कपूर का एक्शन अवतार, क्या 'देवा' साबित होगी उनकी सबसे बड़ी हिट?
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक