शाहिद-पूजा की फिल्म देवा पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कई सीन में हुए बदलाव

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 31 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कई सीन में कट्स लगाए हैं, जिससे फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त शाहिद और पूजा को एक नया ट्विस्ट मिला है।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
deva movie

deva movie

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 31 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है और कई सीन पर कट्स लगाए गए हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के लिए यह खबर एक ट्विस्ट जैसा है। आइए जानते हैं, क्या है इस बदलाव के पीछे की कहानी और फिल्म के बारे में जरूरी जानकारी।

खबर ये भी-फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये फिल्में मचाएंगी धूम

सेंसर बोर्ड का फैसला

‘देवा’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट जारी किया है, लेकिन इसके लिए फिल्म के कुछ हिस्सों में बदलाव किए गए हैं। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के बीच एक लिपलॉक सीन है, जिसे सेंसर बोर्ड ने 6 सेकंड कम करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, फिल्म में कई जगह अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसे हटाने का निर्देश दिया गया है।

अश्लील इशारों पर भी कट

सेंसर बोर्ड ने केवल भाषा और किसिंग सीन तक ही नहीं, बल्कि फिल्म के कई सीन्स में किए गए अश्लील इशारों पर भी कट लगाए हैं। ये बदलाव फिल्म के दर्शकों की एक निश्चित ऐज के लिहाज से किए गए हैं, ताकि यह फिल्म बच्चों और परिवारों के देखने लायक रहे।

कहानी और किरदारों की बात

‘देवा’ में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जबकि पूजा हेगड़े एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और यह एक एक्शन और थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें न सिर्फ रोमांस बल्कि जासूसी और मिशन भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म अपनी हाई-पॉवर एक्शन सीन्स और इंटेंस ड्रामा के लिए भी जानी जा रही है।

खबर ये भीफिल्म शोले के गब्बर से क्यों कांप गया था सेंसर बोर्ड, हटाना पड़ा सीन

शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

‘देवा’ के अलावा शाहिद कपूर की पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी, जिसमें कृति सेनन ने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया था। शाहिद कपूर के फैंस इस फिल्म से उनकी नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

खबर ये भी- इमरजेंसी पर सेंसर बोर्ड ने दिए नए सुझाव, बोला- ये बदलाव करें तभी मिलेगी फिल्म रिलीज की परमिशन

पंडित की नजर में फिल्म की रिलीज

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ‘देवा’ का दर्शकों के बीच काफी अच्छा क्रेज है, लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा किए गए कट्स ने फिल्म की कहानी और इमेज को एक नया मोड़ दे दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कट्स के बावजूद फिल्म को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

खबर ये भी- शाहिद कपूर का एक्शन अवतार, क्या 'देवा' साबित होगी उनकी सबसे बड़ी हिट?

 

FAQ

'देवा' फिल्म की रिलीज कब है?
फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कौन से सीन पर कट लगाए हैं?
फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का लिपलॉक सीन 6 सेकंड कम किया गया है और अभद्र भाषा और अश्लील इशारे भी हटाए गए हैं। फिल्म 'देवा' का मुख्य किरदार कौन निभा रहा है?
फिल्म 'देवा' का मुख्य किरदार कौन निभा रहा है?
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य किरदारों में हैं। शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं।
फिल्म 'देवा' का निर्देशन किसने किया है?
फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bollywood News अभिनेत्री पूजा हेगड़े शाहिद कपूर CBFC latest news मनोरंजन न्यूज सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन देवा