Housefull 5 का टीजर हुआ आउट, 5 सुपरस्टार्स के लिए मर्डर मिस्ट्री बनी मुसीबत

हाउसफुल 5 का टीजर जारी, जिसमें 18 सितारों की धमाकेदार झलक दिखाई गई। फिल्म में मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देगा।

author-image
Kaushiki
New Update
houseful 5 teaser
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 30 अप्रैल 2010 को रिलीज हुई थी। अब, फिल्म के 15 साल पूरे होने पर निर्माताओं ने फैंस को खुशखबरी दी है और इस फ्रेंचाइजी के पांचवे पार्ट हाउसफुल 5 का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का मच अवेटेड टीजर अब जारी कर दिया गया है।

एक मिनट लंबे इस टीजर में फिल्म की स्टार कास्ट की झलकियां दिखाई गई हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनमें से एक जनरल सवाल है, आखिर इस मर्डर के पीछे का किलर कौन है?

ये खबर भी पढ़ें... Terrorism Based Bollywood Films: आतंकी हमलों को पर्दे पर बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

 

क्रूज पर मर्डर और डिस्टर्बेंस

फिल्म की शुरुआत एक शानदार क्रूज पार्टी से होती है, जहां सब कुछ शांत और मस्ती भरा होता ह। लेकिन जैसे ही एक मर्डर होता है, पूरा माहौल बदल जाता है। टेबल पर गिरने वाला एक व्यक्ति इस मर्डर का शिकार बनता है।

इस हत्या के बाद बाकी की टीम को एक अराजक स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस मर्डर के पीछे का किलर कौन है और किसे मारा गया, यह जानने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

ये खबर भी पढ़ें...कोई एक्टर नहीं, कोई क्रू नहीं, AI से बनी भारत की पहली फिल्म Love You

क्या है फिल्म का ट्विस्ट

हाउसफुल 5 का टीजर बहुत ही दिलचस्प है, क्योंकि यहां पर कॉमेडी के साथ-साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी है। दर्शकों को यह जानने के लिए और इस फिल्म को देखे बिना नहीं रह सकते।

यह फिल्म ना केवल हंसी मजाक से भरपूर है, बल्कि इसमें एक रियल थ्रिलर और किलर मिस्ट्री भी है, जो फिल्म को और भी दिलचस्प बना देती है।

ये खबर भी पढ़ें...Bollywood Flop Movies 2025: 2025 की 5 फ्लॉप्स बॉलीवुड फिल्में, जानिए इनके फ्लॉप होने के कारण

टीजर में 18 सितारों का धमाल

टीजर में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ कई फेमस कलाकारों की झलक दिखाई गई है। हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, नर्गिस फाखरी, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और नाना पाटेकर जैसे सितारे हैं। यह फिल्म इस बार पार्टी, मस्ती और मर्डर के साथ किलर कॉमेडी का मसाला लेकर आई है।

फिल्म की डिरेक्टिंग

हाउसफुल 5 की डिरेक्टिंग तरुण मंशुखानी ने किया है और फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब तक इस फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, और यह साबित कर सकती है कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी अब भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी और हिट फ्रेंचाइजी में से एक है।

ये खबर भी पढ़ें...सैफ अली खान का नया चैलेंज, थ्रिलर फिल्म में पहली बार ब्लाइंड करैक्टर में नजर आएंगे सैफ

Housefull 5 | Actor Akshay Kumar | Bollywood News | teaser | film teaser | abhishek bachchan

Bollywood News abhishek bachchan अक्षय कुमार film teaser teaser रितेश देशमुख Actor Akshay Kumar Housefull 5 हाउसफुल 5