सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। इस फिल्म में सैफ पहली बार एक ब्लाइंड पर्सन का किरदार निभाएंगे। यह एक ऐसी चुनौती होगी, जो सैफ के लिए बिल्कुल नई होगी।
खास बात ये है कि फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के साथ सैफ का यह पहला सहयोग है। ये दोनों इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा समय बिता चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने एक साथ काम नहीं किया था।
ये खबर भी पढ़ें... Bollywood Flop Movies 2025: 2025 की 5 फ्लॉप्स बॉलीवुड फिल्में, जानिए इनके फ्लॉप होने के कारण
फिल्म का प्लाट
सैफ की ये फिल्म एक हाई-स्टेक थ्रिलर होगी, जिसमें उनका किरदार एक मिस्टीरियस और रोमांच से भरपूर कहानी में उलझा होगा। प्रियदर्शन, जो 'हेरा फेरी', 'हंगामा' और 'छुप छुप के' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब सैफ के साथ इस थ्रिलर जॉनर में उतरने वाले हैं। प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे सैफ की स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा से पसंद आई है, और मैं उनके साथ कुछ अनूठा करना चाहता था।"
प्रियदर्शन और सैफ का पहला सहयोग
प्रियदर्शन के साथ सैफ का यह पहला फिल्म प्रोजेक्ट है। प्रियदर्शन की पिछली फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था। अब वह सैफ के साथ एक अलग तरह की फिल्म लेकर आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii अब 1 मई को होगी रिलीज, जानें क्यों बदली डेट
क्या यह हिंदी रीमेक है
खबर हैं कि, सैफ की इस फिल्म का प्लाट प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक हो सकता है, जिसमें मोहनलाल ने एक अंधे चौकीदार का दमदार किरदार निभाया था।
'ओप्पम' एक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें एक अंधा व्यक्ति सीरियल किलर से लड़ता है। शुरुआत में इस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के नाम भी सामने आए थे, लेकिन अब यह महत्वपूर्ण किरदार सैफ अली खान निभाएंगे।
सैफ की आगामी फिल्मों की झलक
सैफ अली खान के फैंस उन्हें इस अनोखे और नए अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 'ज्वेल थीफ' की रिलीज के बाद सैफ प्रियदर्शन की इस थ्रिलर फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इसके साथ ही, सैफ अली खान जल्द ही 'रेस 4' में भी नजर आएंगे, जो उनकी हिट एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी का अगला भाग होगा।
सैफ का यह नया प्रोजेक्ट उनके करियर के एक और रोमांचक मोड़ को दर्शाता है, और उनके फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
सैफ अली खान फिल्म | Saif Ali Khan | Saif Ali Khan News | मनोरंजन न्यूज | thriller
ये खबर भी पढ़ें...
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, भारत में रहना है तो देश के साथ चलना होगा
कोई एक्टर नहीं, कोई क्रू नहीं, AI से बनी भारत की पहली फिल्म Love You